ताजा खबरे
IMG 20220107 212011 6 पूर्व मंत्री भाटी का बेमियादी धरना 13 से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। राज्य सरकार के मंत्रीमण्डलीय निर्णय गौचर भूमि में कब्जेधारियों को पट्टे जारी करने के निर्णय के विरोध में देवीसिंह भाटी का अनिश्चितकालीन धरना 13 जनवरी गुरुवार को। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने 15 दिसम्बर 2021 को हुई राजस्थान सरकार मंत्री मण्डल की बैठक में ओरण, गोचर, चारागाह भूमि पर जो पुराने अतिक्रमण किए हुए हैं उन्हें पट्टे जारी किए जाएंगे के निर्णय का विरोध करते हुए राजस्थान सरकार को पत्र भेजकर ये निर्णय वापस लेने को कहा है अन्यथा मजबूरन पूरे राज्य में जिलेवार साधू संत, गो प्रेमी, पशुपालक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। पूर्व मंत्री भाटी प्रवक्ता सुनील बांठिया के अनुसार, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा है कि गोचर भूमि पर अतिक्रमणकारियों को पट्टे जारी करने का जो निर्णय लिया है वह सरासर अनुचित है। इससे अतिक्रमियों को और प्रोत्साहन मिलेगा। भाटी ने कहा कि इसी सरकार द्वारा सन् 2011 में चरागाह भूमि विकास के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा महा नरेगा के तहत गोचर ओरण चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ा निर्णय लिया गया था तथा इसी भूमि को विकसित करने के लिए महानरेगा के तहत घास स्थानीय प्रजाति के पेड़ पौधे लगाए जाएंगे जिससे गोवंश पशुधन चराई कर सके साथ ही ऐसे स्थानों पर जो अतिक्रमण होंगे। उन्हें भी ग्राम पंचायत तहसीलदार जिला कलेक्टर के माध्यम से मुक्त करवाए जाने के निर्देश जारी किए गए थे। यह उस समय सरकार का उत्तम भारतीय संस्कृति व शून्य आधारित अर्थव्यवस्था पर अच्छा विचार था, लेकिन अपने ही निर्णय के विपरीत जाकर 15 दिसंबर 2021 को गहलोत सरकार ने अतिक्रमणकारियो को पट्टे जारी करने का निर्णय लेकर राज्य के सभी गो प्रेमियों व पशु प्रेमियों को आहत किया है। पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि पूर्व में हमारे ही पूर्वजों द्वारा गोवंश व पशुओं को पालन के लिए जो भूमि छोड़ी थी उसका भी सरकार द्वारा नाजायज हक जताया जा रहा है। राज्य सरकार को चाहिए था कि ऐसी भूमि पर कब्जे की नीयत से जाए तुरंत उन्हें बेदखल करने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की हो। अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कानूनी कार्यवाही करने का प्रावधान रखा जाए जिससे अतिक्रमणकारियों का दुस्साहस ना बढ़े। वह समय–समय पर उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय ने भी परंपरागत नदी, नाले, तालाब, गोचर, ओरण पायदान, चरागाह भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण अतिक्रमण नहीं हो, इसके लिए विभिन्न प्रदेशों की सरकारों को पाबंद कर निर्देशित किया गया है।

भाटी ने कहा कि राज्य सरकार का निर्णय घोर अनैतिक ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विरुद्ध देसी गाय की नस्ल को समाप्त करने का निर्णय है। बांठिया के अनुसार, पूर्व मंत्री भाटी ने राज्य सरकार को आगाह किया है की 15 दिसंबर 2021 को लिए गए इस निर्णय को वापस लें अन्यथा मजबूरन पूरे राज्य में जिलेवार पूर्व मंत्री भाटी सहित क्षेत्र के साधु–संत, गो प्रेमी ,पशु प्रेमी 13 जनवरी 2022 को सरह नथानिया गोचर भूमि पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। बांठिया ने कहा कि सरकार द्वारा अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार नहीं किया गया तो देवी सिंह भाटी अपने अनिश्चितकालीन धरने को भूख हड़ताल में बदल देंगे।

img 20220108 wa01528588132913839676205 पूर्व मंत्री भाटी का बेमियादी धरना 13 से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

जिला कलेक्टर ने शिक्षण संस्थानों में वेक्सीनेशन का लिया जायजा
Thar पोस्ट बीकानेर, 8 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को दो शैक्षणिक संस्थाओं में 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाओं में शीघ्र ही शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए। संबंधित संस्था प्रबंधन इस पर विशेष ध्यान दें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र विद्यार्थी इससे वंचित नहीं रहे। उन्होंने इन संस्थाओं में मौजूद विद्यार्थियों से बातचीत भी की और कहा कि वैक्सीनेशन से घबराए नहीं। विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के मद्देनजर वेक्सीनेशन बेहद मजबूत सुरक्षा चक्र है। जिला कलक्टर ने सोफिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल और सिंथेसिस में टीकाकरण का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा, नीलम प्रताप सिंह और डॉ. निधि पूनिया सहित दोनों संस्थानों के प्रतिनिधि भी साथ रहे। जिला कलक्टर ने इन संस्थाओं की विद्यार्थी संख्या और अब तक किए जा चुके वैक्सीनेशन के बारे में जाना। इस दौरान उन्होंने संस्थाओं में कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाने को कहा। उल्लेखनीय है जिले में 15 से 17 आयु वर्ग के 1 लाख 54 हजार 956 किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य है। अब तक इनमें से लगभग 47 हजार 878 किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं प्रतिदिन बड़ी संख्या में टीकाकरण हो रहा है।

img 20220108 wa01134906746308078741447 पूर्व मंत्री भाटी का बेमियादी धरना 13 से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

युवा कर्तव्य बोध सप्ताह” का आगाज महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में
“स्कूल ऑफ लॉ”, ” महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय” सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सीमा जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय में “युवा कर्तव्य बोध सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है। इस कर्तव्य बोध सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज परिसर में विद्यार्थियों द्वारा श्रमदान कर कटीली झाड़ियां साफ की गई। श्रमदान के मौके पर डायरेक्टर स्कूल ऑफ लॉ प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि श्रमदान से युवाओं में कर्तव्य बोध की सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। श्रमदान की भावना प्रत्येक युवा में होनी चाहिए। श्रमदान में पंकज चौधरी, सूर्य प्रताप सिंह शेखावत, स्नेहा व्यास, प्रवेंद्र सिंह, देव पारीक, ध्रुव भाटी, खुशवंत सिंह, अजय जाखड़, भटराज जॉगसन,रितेश, नवनीत आदि ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा जैन ने बताया कि युवा कर्तव्य बोध सप्ताह के तहत विश्वविद्यालय में रोजाना विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूरे विश्व विद्यालय के सभी विभाग हिस्सा लेंगे। इन कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा “रन फॉर नेशन” इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। युवा कर्तव्य बोध सप्ताह का समापन 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती मनाने के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य डॉ कप्तान चंद,डॉ भरत जाजड़ा,धीरज शर्मा, मोनिका पवार,राहुल यादव, गर्विता पाल, मेहा खिरिया, उपासना शर्मा, वर्षा पवार आदि ने किया।

img 20220108 wa0181470002016751743322 पूर्व मंत्री भाटी का बेमियादी धरना 13 से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News