


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा पंचायतीराज इकाइयों व नगर निकायों के परिसीमन की छूट देने के बाद बीकानेर जिले में विशेषकर श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में बनाई गई नवीन ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों में राजनैतिक द्वेषता व भेदभाव की नियत से कार्य किया गया है।



पूर्व मंत्री भाटी ने कहा की विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के कई गांवों को नजदीक की ग्राम पंचायत से हटाकर दूर की ग्राम पंचायत में सम्मिलित किया गया है तथा काफी ग्राम पंचायतों को पुरानी नजदीक की पंचायत समितियों से हटाकर नवीन दूर की पंचायत समितियां जैसे बीकानेर ग्रामीण, कोलायत, बीठनोक आदि में शामिल किया है, जो स्थानीय ग्रामीणों की सुविधाओं के अनुरूप नहीं है तथा प्रशासनिक दृष्टि से भी ग्रामीणों के साथ अन्याय किया गया है।
पूर्व मंत्री भाटी ने बताया की परिसीमन हमेशा ग्रामीणों की सुलभ पहुंच, उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर किया जाता रहा है। जबकि इस बार परिसीमन सिर्फ राजनीति में कई वर्गों को कमजोर करने के हिसाब से, छोटे छोटे गांवों के ग्रामीणों को राजनीति का शिकार बनाकर दूर की ग्राम पंचायत में शामिल करना, जनभावना के अनुरूप कई ग्राम पंचायतें नहीं बनाना तथा कई ग्राम पंचायतों को दूर की पंचायत समितियों में शामिल करना आदि कई खामियां रखी गई है जो सरासर गलत है।
पूर्व मंत्री भाटी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की देशनोक नगरपालिका के वार्डों का परिसीमन भी वार्ड के निवासियों के अनुरूप नजदीकी वार्ड में सम्मिलित ना करके उन्हें भी राजनीति की भेंट चढ़ाया गया है जो सरासर अन्याय है।
पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के पंचायतीराज व नगर निकाय के किए गए परिसीमन पर पुनर्विचार कर स्थानीय ग्रामीणों को उनकी सुविधा के अनुरूप उन्हें नजदीक की ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों में सम्मिलित कर जनहित में फैसला लेते हुए ही परिसीमन किया जाए।




