Thar पोस्ट, न्यूज। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के हेली कॉप्टर को चूरू से बीकानेर उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिल पाई है। ऐसे में अब गहलोत सडक़ मार्ग से बीकानेर पहुंच रहे है। यहां वे कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल के समर्थन में सभा को सम्बोधित करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक चूरू में मौसम खराब होने की वजह से पूर्व सीएम गहलोत के हेली कॉप्टर को चूरू से बीकानेर के लिए उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिल पाई। इसलिए पूर्व सीएम गहलोत को उड़ान भरने से रोका गया है। चूरू में वे कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां के नामांकन के दौरान शरीक हुए थे तथा उन्होंने वहां सभा को सम्बोधित भी किया। गहलोत के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिन्द्र रंधावा तथा प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा भी बीकानेर पहुंच रहे है। जहां ये नेता सादुल क्लब मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी मेघवाल के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।