




Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के दिग्गज नेता व पूर्व विधायक किशनाराम नाई का निधन हो गया है। किशनाराम तीन बार विधायक रहे। इसके अलावा वे नगर पालिका अध्यक्ष रहे। बीमार चल रहे किशनाराम पिछले कुछ दिनों से थे अस्वस्थ चल रहे थे। हाल ही में केंद्रीय मन्त्री अर्जुनराम मेघवाल सहित अन्य नेताओं ने उनकी कुशलक्षेम पूछी। पौत्र आशीष जाड़ीवाल, नितिन नाई लगातार कर रहे थे देखभाल।




