ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 88 बीकानेर में आग लगने से पांच झुलसे Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर जिले के लूणकरणसर कस्बे में आग लगने से पांच झुलसे। मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम वार्ड 11 स्थित किसान ओंकारनाथ के घर शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर से लगी भीषण आग में दूल्हा, उसकी मां और तीन महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। हादसा करीब 4 बजे हुआ जब बान भरने की रस्म के लिए घर में महिलाएं एकत्रित थीं।

यह हादसा तब हुआ जब घर में चाय बनाने के दौरान एलपीजी सिलेंडर से अचानक गैस लीक हुई और आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली कि मौके पर बैठी महिलाएं और दूल्हा चपेट में आ गए। हादसे में दूल्हे दामोदर की मां मोहिनी देवी (50) और एक अन्य महिला माली (45) गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों 50 प्रतिशत से अधिक जल चुकी हैं।

झुलसे अन्य लोगों में तुलछी देवी, सरस्वती और दूल्हा दामोदर शामिल हैं। शादी समारोह की खुशियों के बीच इस भयावह हादसे ने पूरे परिवार और क्षेत्र में मातम का माहौल बना दिया है। ओंकारनाथ के बेटे और दोनों बेटियों की शादी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर होनी थी।


Share This News