ताजा खबरे
काव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगीसीएमएचओ डॉ पुखराज साद ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देशमहाकुंभ मेले में आग पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान
IMG 20231110 WA0086 1 पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज़,ये है शुभ मुहूर्त, मिट्टी से लेकर सोना बिकेगा Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। आज से पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज हो गया है। शहर के प्रमुख बाज़ार तरह तरह की सामग्री से अटे-सटे हुए है। बीकानेर में धनतेरस पर जिला कलेक्टर ने अवकाश की घोषणा की है। खरीदारी का पर्व माना जाता है। आज मिट्टी से लेकर सोना तक बिकेगा। के ई एम रोड, स्टेशन रोड, कोटेगेट सट्टा बाजार, ठंठेरा बाज़ार सहित अनेक स्थानों पर दुकानें समान से अटी सटी हुई है। यातायात के विशेष प्रबंध किये गए है। ये है शुभ मुहूर्त दीपावली तक के पूजन- मूहूर्त, चढ़ावा: धनतेरस मुहूर्त : 10.11.2023 शुक्रवार पूजा समय सायं 06:02 से 08:34 तक । दोपहर 12:35 बाद तेरस लग जाएगी। खरीदारी के लिए पूरा दिन खास। दीपदान प्रदोष काल में शाम को किया जाता है अतः धनतेरस के दीपक 10 नवंबर शुक्रवार को खरीदे जाएंगे। इनकी अधिक खरीदारी -सोना, चांदी, वाहन, बर्तन, प्रोपर्टी, बही खाता आदि प्रसाद चढ़ावा :दूध या मावे से बनी मिठाई, ऋतुफल, मिश्री दीपावली पूजन मुहूर्त : 12:11 : 2023 रविवार कुम्भ लग्न :दोपहर 01:26 से दोपहर 02:55 बजे तक वृषभ लग्न : गोधूली मुहूर्त। अनेक घरों में देर रात सिंह लग्न में भी पूजा होती है।


Share This News