Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर पुलिस ने कार्रवाई कर पांच बाइक्स बरामद की है। जिले के नोखा में सोमवार शाम को पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए पांच चोरी की बाइक बरामद की है व चोरी की बाइक खरीदने का एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस बारे में थानाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि पिछले काफी दिनों से कस्बा नोखा में हो रही चोरियों को देखते हुए नोखा थाना स्तर पर टीम गठित कर नोखा में गत दिनों में हुई बाइक चोरियों के खुलासे व वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए व कार्यालय नगरपालिका नोखा में लगे सीसीटीवी कैमरों से विभिन्न बाइक चोरी की घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए गए व चोरी की हुई बाइक व आरोपियों की तलाश की गई।
चोरी बाइक को खरीदने का आरोपी रायसर निवासी पुरखाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पुरखाराम कबाड़ का काम करता है। जिसके पास एक चोरी की बाइक मिली है। जिससे खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।
पुलिस ने यहां बरामद की चार बाइक
थानाधिकारी आलोक सिंह के अनुसार नोखा पुलिस ने जब्त की बाइक नं. RJ 07 SA 1462 सीडी डीएलक्स, RJ 50 SA 6300 आई स्मार्ट, RJ 07 AS 8310 स्पलेण्डर प्लस व एक बिना नम्बरी एचएफ डिलक्स बाइक बरामद की है। जो पुलिस को अलग अलग स्थानों पर मिली है।