Tp न्यूज। बीकानेर में खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाली देश की सबसे बड़ी रन – फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन 12 सितम्बर से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्रीय खेल कूद प्रशिक्षण केंद्र द्वारा डाॅ करणी सिंह स्टेडियम में तीन चरणों में किया जा रहा है। प्रभारी खेल अधिकारी श्रवण कुमार भाम्भु ने बताया कि रन का समय सुबह 7 बजे से रखा गया है। उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर को वुशू, कबड्डी, जुडो, साइकिलिंग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। भाम्भु ने बताया कि रन का उद्घाटन महाराणा प्रताप अवार्डी व अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट रामकरण चैधरी ने हरी झंडी दिखा कर किया। उन्होंने बताया कि दूसरा चरण 19 सितम्बर को होगा जिनमें तीरंदाजी, क्रिकेट, फूटबाल तथा हैंडबाॅल के खिलाड़ी भाग लेंगे। रन का तीसरा और आखिरी चरण 26 सितम्बर को होगा जिनमें एथेलेटिक्स के खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रखते हुए 50 से ज्यादा खिलाड़ी भाग नहीं लेंगे। इस रन में गणेश कुमार हर्ष, हर्षवर्धन जोशी, बजरंग तंवर, वीरेन्द्र चावला, जगजीत सिंह बावा, नारायण बिस्सा, सीताराम प्रजापत, कौशल देवड़ा व दलीप सिंह आदि प्रशिक्षकों ने भाग लिया।