ताजा खबरे
IMG 20230716 142947 बीकानेर में रहती थी हिंदी फिल्मों की यह बोल्ड हीरोइन, मचा दी थी धूम Bikaner Local News Portal पर्यटन, बीकानेर अपडेट, मुंबई
Share This News

Thar पोस्ट विशेष। भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो एक बड़ी आबादी ने बीकानेर में डेरा डाल दिया। इनमे अनेक रसूखदारों व सामान्य लोगों के परिवार थे। बहुत से लोग जो करोड़ो के आसामी पाकिस्तान में थे। भारत के बीकानेर में आकर सामान्य तरीके से रहने लगे। हालांकि उन्होंने फिर से अपने दम पर वही रसूख हासिल कर लिया। बीकानेर के सिविल लाइन्स एरिया में एक खूबसूरत युवती की झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते थे। यहां चर्चा हो रही है बेगम पारा की। दरअसल, हिंदी सिनेमा की पहली बोल्ड हीरोइन बेगम पारा बीकानेर में रहा करती थी। बेगम पारा ने 1940 से 1952 के बीच अनेक फिल्मों में काम किया। उनके बोल्ड फोटो ने अमेरिका सहित अनेक देशों में सुर्खियां बटोरी थी व धूम मचा दी थी। बीकानेर में बेगम के पिता मियाँ अहसान उल हक चीफ जस्टिस हुआ करते थे। बेगम का निकाह विख्यात अभिनेता दिलीप कुमार के भाई अभिनेता नासिर खान से हुआ। बेगम का बेटा अयूब खान भी अभिनेता है। बेगम पारा का जन्म झेलम पंजाब पाकिस्तान में हुआ। लेकिन बेगम की परवरिश बीकानेर में हुई। बाद में बेगम मुम्बई चली गई। वहां पारा एक बहुत बड़ी सनसनी बनी। बेगम के वंशजों में नामचीन अभिनेत्री अमृता सिंह भी है। बोल्ड नायिका बेगम ने अंतिम बार संजय लीला भंसाली की सांवरिया फिल्म में काम किया। उपध्यान कोचर से 2013 में की गई बातचीत पर आधारित। कोचर द्वारा लिखी गई एक किताब बीकानेर की शख्शियतों के बारे में भी है।


Share This News