Thar पोस्ट न्यूज। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में फायरिंग की वारदात ने पंजाब की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली चीफ सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर में फायरिंग हुई है। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक व्यक्ति ने शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोलियां चला दीं। वहाँ मौजूद लोगों ने उस व्यक्ति को काबू कर लिया। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। गोलीबारी में सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए।
इस दौरान हुई जांच में आरोपी की पहचान गुरदासपुर के डेराबाबा नानक के रहने वाले नारायण सिंह चौड़ा के रूप में हुई है। वह दल खालसा का सदस्य है। 2013 में UAPA में गिरफ्तार हुआ था। नारायण सिंह गोल्डन टेंपल के गेट पर पहुंचता है। जब वह सुखबीर बादल के करीब पहुंचा तो कमर के नीचे छिपाकर रखे गए पिस्टल को निकाल कर फायरिंग करने लगता है।
सुखबीर सिंह बादल की सुरक्षा में तैनात कुछ सेवादारों की तुरंत हमलावर पर नजर पड़ जाती है और उसे पकड़ लिया जाता है। गोली सुखबीर सिंह बादल को निशाना बनाकर चलाई गई लेकिन मिस हो गई और टेंपल के गेट पर जा लगी।