


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर जिले के मुक्ता प्रसाद नगर में सामुदायिक भवन के सामने लाइब्रेरी के पास खड़ी बाइकों में आग लग गई



प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान के आगे बेल्डिंग का काम करते समय नीचे पड़े टाटों में आग की चिंगारी पड़ने से अचानक आग लग गई। भारी मात्रा में कुलर व सामान होने की वजह से पास खड़ी मोटरसाइकिल और एक साइकिल को लपेटे में ले लिया। मौके पर खड़ी दर्जन भर मोटरसाइकिलों को जैसे तैसे लोगों ने दुर किया। भभकती आग इतनी भंयकर थीं कि तीन मोटरसाइकिल और एक साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया।




