Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के उपनगर गंगाशहर थाना इलाके में एक दुकान में आग लगने से लाखों रूपये का सामान राख हो गया। गांधी चौक के सिटी प्लाजा स्थित धीरज भंसाली की महावीर नॉवल्टी नामक की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आज सुबह दुकान से धुंआ आता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने तक स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपट इतनी जबरदस्त थी कि आग बुझाने में विफ़ल रहे। फिर दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।