ताजा खबरे
बीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथशिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, अश्लील वीडियो का मामला
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 12 आग लगने से 18 बकरियां जली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट्। बीकानेर के महाजन के नजदीक गांव रामसरा में घर के छप्पर में आग लगने से 18 बकरियो की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय परिवार खेत मे गया हुआ था। महाजन थाना के हेड कांस्टेबल मदनलाल जांगू के मुताबिक रामसरा में एक घर में बने छप्परे में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण छोटे बड़े सहित 18 बकरियों की जलने से मौत हो गई। परिवादी पूर्णाराम पुत्र केसरा राम नायक निवासी रामसरा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को अपनी पत्नी के साथ दूसरों के खेत में मजदूरी के लिए गेहूं कटाई के लिए गए हुए थे। उसका एक 15 साल का बेटा घर पर ही था। जो गली में खेलने के लिए बाहर गया हुआ था । दोपहर करीब दो तीन बजे अज्ञात कारणों से छप्परे में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर से ही पड़ोसियों द्वारा उसे बुझाने का प्रयास किया गया। मगर जब तक आग बुझती तब तक छप्परे में बंधी 7 बड़ी बकरियां व 11 छोटी बकरियों की जलने से मौत हो चुकी थी । इसके अलावा छप्परे में कृषि औजार भी रखे थे । वह भी जलकर राख हो गए । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


Share This News