Thar पोस्ट्। बीकानेर के महाजन के नजदीक गांव रामसरा में घर के छप्पर में आग लगने से 18 बकरियो की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय परिवार खेत मे गया हुआ था। महाजन थाना के हेड कांस्टेबल मदनलाल जांगू के मुताबिक रामसरा में एक घर में बने छप्परे में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण छोटे बड़े सहित 18 बकरियों की जलने से मौत हो गई। परिवादी पूर्णाराम पुत्र केसरा राम नायक निवासी रामसरा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को अपनी पत्नी के साथ दूसरों के खेत में मजदूरी के लिए गेहूं कटाई के लिए गए हुए थे। उसका एक 15 साल का बेटा घर पर ही था। जो गली में खेलने के लिए बाहर गया हुआ था । दोपहर करीब दो तीन बजे अज्ञात कारणों से छप्परे में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर से ही पड़ोसियों द्वारा उसे बुझाने का प्रयास किया गया। मगर जब तक आग बुझती तब तक छप्परे में बंधी 7 बड़ी बकरियां व 11 छोटी बकरियों की जलने से मौत हो चुकी थी । इसके अलावा छप्परे में कृषि औजार भी रखे थे । वह भी जलकर राख हो गए । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।