Thar पोस्ट, न्यूज। जिले में पिछ्ले दस दिनों में तीसरी बार आग लगने से नुकसान हुआ है। जिले के श्रीडूंगरगढ़ के सालासर की रोही में शनिवार को किसान अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे और पीछे से उनके खेत की बाड़ आग में जलकर राख हो गई। 33 केवी लाइन के तारों के करंट से बाड़ में आग लगी, जो दूर तक फैल गई। क्षेत्र के किसानों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है। कस्बे के नेशनल हाईवे के पार बिजली विभाग के 33केवी के तारों के टकराने से एक काश्तकार के खेत में आग लगी। किसान सहीराम मलखट, नायक ने बताया कि दोपहर 2 बजे खेत के ऊपर से जा रही 33 केवी की बिजली लाइन आपस में टकरा गई। जिसके कारण खेत की 540 फुट बाड़ आग में स्वाहा हो गई। पास में पुण्दलसर-श्रीडूंगरगढ़ रेलवे अंडरपास के लिए किसानों द्वारा दिये जा रहे धरना प्रदर्शन के किसान उस वक्त रेलवे स्टेशन ज्ञापन देने गए थे । पीछे से लगी आग से किसान के खेत की बाड़ जल गई। कुछ युवकों ने आग पर जैसे-तैसे काबू पाया। 540फुट बाड़ जल चुकी थी। किसानों ने ट्यूबवेल के पानी से आग को बुझाया। किसान मामचंद ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि गेहूं की सूखी फसल बच गई ।