ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 29 बीकानेर की इस कॉलोनी की दुकान में लगी आग Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में एक दुकान में आग लगने से खासा नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरधर स्टील एंड बिल्डिंग मेंटेरियल की दुकान में अचानक आग भभक गई। आग से इलाके में धुआं ही धुआं हो गया।

25e7c32e 02a2 46e0 9b38 f622afecca82 1536x8647839745603682849123 1 बीकानेर की इस कॉलोनी की दुकान में लगी आग Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

इस घटना के बाद एक बार की अफरा तफरी का माहौल हो गया और लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया।बताया जा रहा है कि लोगों ने दुकान से माल निकालने का भी प्रयास किया। सूचना पर पुलिस पहुंची और भीड़ को किनारे किया। बाद में अग्निशमन सेवा की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।


Share This News