


Thar पोस्ट न्यूज। रविवार की रात अभी बीकानेर के केईएम रोड पर पर बाटा वाली गली स्थित सन्त शू स्टोर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग़ की लपटे इतनी तेज थी कि लोगों ने अपने स्तर पर ही आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।



प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरसात के कारण यह शॉर्ट सर्किट हुआ।अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस आग में कितना नुकसान हुआ है। कोट गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए आसपास के क्षेत्र को खाली करवा रही है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।