Thar पोस्ट न्यूज। आग लगने से घरेलू सामान जलकर हुआ राख। बीकानेर जिले के लूणकरणसर के गांव कपूरीसर केचक 4 एमकेएम की रोही के खेत में रविवार को ढाणी के छप्पर में अचानक आग लगने से अनाज, घरेलू सामान व नकदी जल गई। किसान रामलाल नायक ने बताया कि वह दूसरे खेत चले गए। घर की महिलाएं पशुधन की देखभाल करने ढाणी से कुछ दूर थी। तभी ढाणी में बने छप्पर में अचानक आग लग गई। आग की लपटों देखकर आसपास के खेतों से लोग एकत्र हो गए। तब तक आग बहुत ज्यादा फैल गई। बड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पायाजा सका। आग में चार बोरी गेंहू, राशन का सामान, कपड़े, रजाई गद्दे, घरेलू बर्तन, आभूषण सहित कुछ नकदी भी जल गई।