ताजा खबरे
IMG 20230428 083158 25 दुकान में लगी आग, आठ दमकल ने आग पर काबू पाया, लाखों रुपये का नुकसान Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। राजस्थान के भरतपुर जिले में नगर निगम के सामने सेवा बेकरी को दो भाई अन्नू और सुरेश चलाते हैं, जिसमें एक भाई सुरेश परचून की दुकान करता है और यह दुकान काफी लंबी थी। इसके पीछे ही बेकरी का गोदाम था, जहां पर बेकरी का केक बिस्किट पिज्जा बर्गर पेटीज आदि बेकरी का सामान बनाया जाता था। बेकरी के ऊपर ही उन्होंने मकान बनाया हुआ है। जहां उनका परिवार रहता है।सोमवार रात 10 बजे दोनों भाई अपनी-अपनी दुकानें बंद करके घर चले गए, तभी बेकरी के बगल में परचून की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक भीषण आग दुकान में लग गई। आग लगने का पता बेकरी मालिक को नहीं लगा, जबकि बेकरी मालिक का परिवार बेकरी के ऊपर ही था। एक राहगीर ने बेकरी में आग लगते हुए देखा तो उसने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बेकरी मालिक के परिवार को समय से नीचे उतार लिया गया।बेकरी में एक सिलेंडर रखा था। उसमें आग पकड़ ली और करीब एक बजकर 30 मिनट पर तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया, जिससे बेकरी की पट्टियां टूट गईं। गनीमत यह रही कि, परिवार के लोगों को पहले ही उतार लिया गया था। घटना की सूचना पर ADM सिटी बीना महावर और नगर निगम के आयुक्त सुभाष चंद्र गोयल मौके पर पहुंच गए। करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।


Share This News