Thar पोस्ट न्यूज। देर रात बीकानेर जिले के खाजूवाला के सियासर चौगान में एक घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इससे किसान कुंदनलाल भार्गव के घर के दो कमरों में आग लगी जिससे उन्हें नुकसान हुआ है। आग की वजह से घरेलू सामान, सोने-चांदी के जेवरात और 1 लाख रुपये की नकदी जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवार को राहत प्रदान करने के लिए मुआवजा देने की अपील करी जा रही है।