ताजा खबरे
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पाकिस्तान ने हमला कियाबीकानेर संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक पुलिस, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देशयुद्ध : बाड़मेर और जैसलमेर में तनाव, तेज धमाके सुने, हाई अलर्टबाजार बंद व ब्लैक आउट को लेकर बीकानेर जिला कलेक्टर ने आदेश किए जारी, कोचिंग संस्थान बन्द रहेंगेबीकानेर में यहां बनाया ‘वार हॉस्पिटल’ विधायक व्यास ने लिया जायजाव्यापारियों से बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष राठी ने की अपीलबीकानेर के 26 ई-मित्र केंद्रों के विरुद्ध लगाया जुर्मानायुद्ध : इमरजेंसी हालात में तैयार रहें, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहाबीकानेर के रेलवे स्टेशन पर की गई मॉक ड्रिलबीकानेर के सभी हॉस्टल खाली करवाए, आज जल्दी बन्द होंगे बाज़ार
IMG 20231123 090506 10 बीकानेर के 26 ई-मित्र केंद्रों के विरुद्ध लगाया जुर्माना Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। शहर के 26 ई-मित्र केंद्र संचालकों के विरुद्ध जुर्माना लगाया गया है।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विभिन्न विभागों की योजनाओं के कार्यों के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने, नवीनतम रेट लिस्ट नहीं लगाने सहित विभिन्न शिकायतों की जांच के लिए प्रोग्रामर विक्रम स्वरूप जाखड़, सहायक प्रोग्रामर मोहम्मद सलीम, भवंरलाल व्यास, जयप्रकाश राणा एवं श्री दीनदयाल मेघवाल ने शहर के 51 ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 26 ई-मित्र केन्द्रों पर पेनल्टी लगाई गई।

इनमें एक ई- मित्र बालाजी ई-मित्र केन्द्र, पवनपुरी को 7 दिवस के लिए अस्थाई रूप से बंद किया। इसी प्रकार 26 ई-मित्र केंद्रों के विरुद्ध कुल 12 हजार 900 रूपये की पेनेल्टी लगाई गई। इसी प्रकार ई-मित्र केंद्रों को को-ब्रांडेड बैनर एवं रेटलिस्ट लगाने, ई-मित्र धारकों को आई-कार्ड पहनने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी सरकारी योजना में आवेदक की सही सूचना पोर्टल पर फीड की जाए एवं उनके ही मोबाइल नम्बर व ई-मेल आईडी ही फीड किये जाएं, जिससे आवेदक को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।


Share This News