ताजा खबरे
IMG 20230508 113137 बीकानेर : मिग फाइटर जेट क्रैश, 2 की मौत अन्य घायल Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में मिग 21 फाइटर जेट क्रैश होने से एक महिला और एक पुरुष की मौत की हो गई है, जबकि दो घायलों में से एक घायल गंभीर बताया जा रहा है। फाइटर जेट का पायलट और को-पायलट दोनों सुरक्षित हैं।हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के गांव बहलोल नगर के पास भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर पर गिर गया। हादसे के दौरान पायलट ने पैराशूट के जरिए कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन मकान पर विमान गिरने से आसपास के लोग इसकी चपेट में आ गए। अब तक हादसे में चार ग्रामीणों की मौत की खबर सामने आई है। मरने वालों में दो महिलाएं शामिल हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। पीलीबंगा पुलिस और सेना का हेलिकॉप्टर मदद के लिए मौके पर पहुंचा है।गांव के लोग तत्काल घटनास्थल की तरफ भागे और पैराशूट की सहायता से उतरे पायलट की मदद की। लोगों ने पायलट को छांव में लिटाया और उसे मालिश की। वहीं, कुछ लोगों ने जिस घर पर विमान गिरा उसमें लगी आग को बुझाया। हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।


Share This News