


Thar पोस्ट न्यूज। इन दिनों सोशल प्लेटफार्म पर 29 मई से भयंकर गर्मी के मौसम की खबर वायरल हो रही है। लेकिन मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस साल मई के अंत तक या फिर जून की शुरूआत में राज्य में प्री मानसून एक्टिविटी शुरू होने का पूर्वानुमान है। यह माना जा रहा है कि प्री मानसून बारिश शुरू होने पर नौतपा में भी अंधड़ चलने और बारिश होने की प्रबल संभावना है। राजस्थान में नौतपा आगामी 25 मई से शुरू होगा। अगले 9 दिन यानि 2 जून तक रहेगा। हालांकि अभी गर्मी का सीजन है। गर्मी ल पड़ेगी लेकिन फेसबुक व व्हाट्स एप्प पर भीषण गर्मी की वायरल खबर व अलर्ट से मौसम विज्ञानी सहमत नहीं है।



