ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 57 वर्चुअल किसान मेला आज से Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Tp न्यूज़।
प्रदेश का पहला वर्चुअल किसान मेला मंगलवार से प्रदेश का पहला वर्चुअल किसान मेला मंगलवार को शुरू होगा। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि अब तक 13 सौ से अधिक किसान अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। पंजीकरण मंगलवार को भी हो सकेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा www.skraukisanmela.com वेबसाइट बनाई गई है। साथ ही इसे विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर भी लाइव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेला ‘सशक्त किसान, समृद्ध किसान’ की थीम पर होगा।
दोपहर 12 बजे होगा उद्घाटन
कुलपति ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक (कृषि प्रसार) प्रो. ए. के. सिंह होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में काजरी-जोधपुर के निदेशक प्रो. एस. के. सिंह तथा नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के सीजीएम जयदीप श्रीवास्तव जुड़ेंगे। कुलपति प्रो. सिंह अध्यक्षता करेंगे। उद्घाटन समारोह दोपहर 12 बजे शुरू होगा।
दूसरे दिन होंगे यह कार्यक्रम
मेले के पहले दिन दोपहर 1 बजे से नमी संरक्षण एवं फसल उत्पादन तथा दोपहर 1ः40 से उन्नत पशुपालन विषय पर विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। इसके बाद दोपहर 2ः20 बजे से किसान गोष्ठी आयोजित होगी। इसी प्रकार दूसरे दिन दोपहर 12 बजे से चौधरी चरण सिंह जयंती के अवसर पर किसान दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके बाद पाॅलिहाउस में टमाटर और खीरा उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीक, कृषि उद्यमी के लिए चुनौतियां और संभावनाएं, रबी फसलों के प्रमुख कीट एवं समन्वित कीट प्रबंधन तथा फसलों की प्रमुख व्याधियां एवं समन्वित रोग प्रबंधन विषय पर देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे। मेले का समापन दोपहर 3ः10 बजे होगा।
दिखाई जाएंगी सफल किसानों की कहानियां
कुलपति ने बताया कि मेले के दौरान विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाईयों एवं इनके कार्यो, प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं, प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों की गतिविधियों तथा प्रगतिशील एवं सफल किसानों की प्रेरणादायी कहानियां भी दिखाई जाएंगी। इनके वीडियो तैयार किए जा चुके हैं। इनके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. एस. के. शर्मा ने बताया कि देशभर के कृषि विशेषज्ञों, कृषि विश्वविद्यालयों, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों को मेले से वर्चुअली जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया है।


Share This News