Tp न्यूज। हमने कितनी तरक्की कर ली है। हम इंसान को इंसान भी नहीं समझ रहे। मानवता, दया दूर की बात है। गंगाशहर के सरकारी अस्पताल में रोगियों को एक्सपायरी डेट मृत दवाओं का वितरण किया जा रहा था। जब शिकायत हुई तो पूरा अस्पताल हरकत में आया और दवाओं का स्टॉक हटवाया गया।
दरअसल बीती रात राष्ट्रीय वंदेमातरम् मंच टीम के पास गंगाशहर निवासी शिखर चंद चोपड़ा का फोन आया।उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल से एक्सपायर डेट की दवाइयां दी जा रही है।उन्होंने अपने रुका और आरो के घोल का ऊपर का पैकेट भेजा जिसमें एक्सपायर डेट जुलाई 2020 लिखी थी। आज
सुबह 9 बजे वंदे मातरम मंच की टीम विजय कोचर मालचंद जोशी के नेतृत्व में सरकारी अस्पताल पहुंची। जहां पर डॉ अंजना कोचर से शिकायत की। डॉ अंजना कोचर ने दवा वितरक अमित को बुलाया और कहा इस तरह काम कैसे हो रहा है। दवा वितरण कर्मचारी ने अपनी गलती मानी और एक्सपायर डेट का सारा स्टॉक तुरंत हटाने की जिम्मेवारी भी ले ली।
टीम के साथ चले श्री शिखर चंद चोपड़ा ने बताया पर्याप्त डॉक्टरों की व्यवस्था नहीं होने की वजह से घंटों लोगों को खड़ा रहना पड़ता है और हॉस्पिटल के दरवाजे के बाहर तो बैठने की पूरी व्यवस्था नहीं होने की वजह से धूप में भी खड़ा रहना पड़ता है।
दवा वितरण काउंटर पर पूरी जिम्मेवारी से कार्य नहीं होता पूरे समय ड्यूटी नहीं दी जाती और कई बार तो चाय के बहाने आधे आधे घंटे गप्पे मार कर निकाल दिया जाता है। राष्ट्रीय वंदे मातरम मंच के विजय कोचर के साथ माल चंद्र जोशी संतोष सेवग पीयूष जैन शिखर चंद चोपड़ा नवल किशोर तिवारी और राधेश्याम आचार्य मौजूद रहे। आनंद गौड़।