ताजा खबरे
IMG 20230112 WA0167 अभिलेखागार में प्रदर्शनी शुरू<br>संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने किया आगाज़ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और काका बीकानेरी पेज के संयुक्त तत्वावधान में राज्य अभिलेखागार में फोटो प्रदर्शनी गुरुवार को शुरू हुई। इसका शुभारंभ सम्भागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन तथा जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त तथा जिला कलेक्टर ने फोटो का अवलोकन किया और छायाचित्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि छायाचित्रों के माध्यम से जिले की संस्कृति तथा जनजीवन का चित्रण देखने को मिला है।
जिला कलक्टर ने कहा कि युवा पीढ़ी द्वारा बीकानेर की संस्कृृति को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया कार्य सराहनीय है। इससे ऊंट उत्सव में आने वाले सैलानियों को भी यहां की जानकारी मिल सकेगी। यह प्रदर्शनी पर्यटकों के लिए आकर्षक बिन्दु रहेगी। इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी गई।
प्रदर्शनी में 20 फ्रीलांसर फोटोग्राफर्स के 100 से अधिक फ़ोटो को आमजन के अवलोकनार्थ रखा गया है। इनमें ऊंट महोत्सव, बीकानेर स्ट्रीट फोटोग्राफी, बीकानेर कल्चर, बीकानेर के पुरातत्व महत्व के स्थानों और बीकानेर वाइल्डलाइफ सहित जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित फोटो शामिल हैं। प्रदर्शनी 15 जनवरी तक खुली रहेगी। शुक्रवार को कोचरों के चौक में भी यह छायाचित्र प्रदर्शित किए जाएंगे।
प्रदर्शनी में लगाए गए इनके फोटो
प्रदर्शनी में फ्रीलांसर फोटोग्राफर सिद्धार्थ कुलारिया, मधुर व्यास, मनीष स्वामी, किशन गोयल, अब्दुल शाहिद, वरुण गोदारा, पोमिश गहलोत, किशन गहलोत, समीर अहमद, रवि गहलोत, दीपक कुमार हटीला, शिवम स्वामी, योगेश राजपुरोहित, विजय कुमार गोयल, रिजवान अली, मुकुल शर्मा, संस्कार भार्गव द्वारा लिए गए है।इस दौरान पर्यटन विभाग और अभिलेखागार के अधिकारी मौजूद रहे।


Share This News