ताजा खबरे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 105 इस बड़ी परीक्षा की तिथि हुई घोषित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आरपीवीटी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। वेटरनरी विश्वविद्यालय में स्नातक (बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच.) पाठ्यक्रम वर्ष 2020-21 में प्रवेश के लिए राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट-2020 का आयोजन 20 सितम्बर (रविवार) को किया जाएगा। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए टेस्ट का आयोजन बीकानेर, जयपुर और उदयपुर शहर के निर्धारित केन्द्रों पर किया जाएगा। शुक्रवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय फैकल्टी चेयरमैन व अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक में टेस्ट की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। आर.पी.वी.टी. का समय प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक रहेगा। इसके लिए 54 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गए हैं जिसमें से जयपुर शहर में 14, बीकानेर में 28 एवं उदयपुर में 12 केन्द्र शामिल हैं। आर.पी.वी.टी. के समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि सभी अभ्यार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किये गए हैं। परीक्षार्थियों को प्रात: 8:30 से 9:30 बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ मूल फोटो आई.डी. प्रूफ साथ लाना आवश्यक होगा। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर निगरानी के लिए विष्वविद्यालय द्वारा पर्यवेक्षक और सहायक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उडऩ दस्तों का गठन किया गया है। परीक्षा हेतु निर्धारित नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन या अन्य सामग्री एवं इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का लाना सर्वथा वर्जित रहेगा। परीक्षा केन्द्रों पर इसकी सख्ती से जांच पड़ताल के लिए मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। परीक्षार्थियों को कोरोना के मध्यनजर दिशा निर्देश की पालना करना आवश्यक है।  


Share This News