ताजा खबरे
बीकानेर में 5 लाख रुपये का कपड़ा चोरीश्याम सुंदर को पीएच.डीनागौरी तेलियान समाज का सामूहिक विवाह कलकेसरी सिंह बारहठ का त्याग, बलिदान युवाओं के लिए प्रेरक – प्रोफेसर डॉ. बिनानीभाजपा नेताओ ने आतिशबाजी कर जश्न मनायाबीकानेर राजपरिवार विवाद में न्यायाधीश, बीकानेर द्वारा मौका कमिश्नर की नियुक्तिबीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगे
IMG 20220127 WA0188 पूर्व मंत्री भाटी का धरना जारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी द्वारा राज्य सरकार के मंत्री मण्डल में लिए गये गोचर , ओरण , पायतन व चारागाह भूमि पर पट्टे जारी करने के निर्णय के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना जारी हैं । गोहितार्थ , राष्ट्र हितार्थ सब कुछ छोड़कर धरने पर बैठे देवीसिंह सीमान्त शेर है । उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी जिस तरह गाय , गोचर , संस्कार , संस्कृति व परम्परा को बचाने के लिए कार्य कर रहे है वैसे राजस्थान में देवी सिंह भाटी कार्य कर रहे है यह उद्बोधन बुधवार को तारातरा मठ बाड़मेर के मंहत व बाबा रामदेव के सहपाठी प्रताप पुरी जी ने धरना स्थल पर दिया ।महन्त जी ने कहा कि देवी सिंह भाटी के पास कोई आता है तो पुछते है कि बोल मैं तेरे क्या काम आऊँगा । भाटी को इस कार्य में देव , कुल देव सफल करेगें । महन्त जी ने कहा कि भाटी परमार्थ के लिए कार्य कर रहे है हमारे पूर्वजों ने सरचना की वह वैज्ञानिक है हमारी संस्कृति मानव को मानव बनाती है आज स्वार्थ ने दानव – दैत्य बना दिया । संस्कृति , संस्कार भूल रहे है गाय , गोचर , धर्म के ऊपर से गुजर रहे है हम क्या थे और क्या हो रहे है । आज राजस्थान में भाटी जो कार्य कर रहे है , वह दूरदृष्टि रख कर रहे हैं । जीव मात्र का उद्देश्य यह हो गया है कि मैं सुखी कैसे रहूँ लेकिन देवीसिंह भाटी का सिद्धान्त है कि जियों ओर जीने दो ।

महन्त जी ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को कहा कि आज पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी जिस मिशन को लेकर चल रहे है उसमें यदि सभी लोगों ने साथ नहीं दिया तो आने वाले पच्चास सालों में गाय , गोचर , देवीसिंह भाटी जैसे व्यक्ति मिलना मुश्किल हो जायेगें । महन्त जी ने कहा कि सरकार के इस गोचर , ओरण के खिलाफ कार्यों से प्रदुषण भी बढ़ रहा है लेकिन वह अपने स्वार्थों के वशिभूत होकर कार्य कर रही हैं । महन्त जी ने कहा कि आज भाटी को साधु – संत के साथ अदृश्यशक्तियों का आशीर्वाद हैं ।भाटी प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि आज धरना स्थल को सम्बोधित करते देवी सिंह भाटी पूर्व मंत्री ने कहा कि गाय , गोचर के बगैर संस्कार बचने मुश्किल है । आज मैंने जो बीड़ा उठाया उसमें पूरे प्रदेश का समर्थन मिल रहा है । सरकारों ने समाज का नियन्त्रण खत्म कर दिया । जबकि गोचर , ओरण , पायतन व चारागाह सरकार के रिकॉर्ड में दर्ज होनी चाहिए । आज की सरकारें नकारा होती जा रही है । भाटी ने इस अवसर पर गोबर से बनी माला , खडाऊ , आसन दिये , ईंट आदि भी महन्त जी को दिखायी ओर कहा एक गाय के द्वारा प्रदत्त सभी चीजें उपयोगी हैं । इससे मनुष्य अपने परिवार का भरण – पोषण कर सकता है ।

धरना स्थल पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व गंगा जुबली पिंजरा प्रोल के टूस्टियों के अध्यक्ष जनार्दन कल्ला , पिंजरा प्रोल के अध्यक्ष राजेश बिन्नाणी , ट्रस्टी व गौ प्रेमी देवी किशन चांडक , श्रीराम अग्रवाल , रामगोपाल अग्रवाल , शिव बाबु अग्रवाल , लाल जी राठी उद्योगपति लालजी कल्ला , भाजपा युवा मोर्चा देहात अध्यक्ष जसराज सींवर ने भाटी के धरने का समर्थन दिया ।जनार्दन कल्ला ने राजनीति को अलग रखते हुए कहा मैं भाटी जी के गोचर , ओरण बचाने के कार्य की सराहना करता हूँ व अपना समर्थन भी देता हूँ ।बांठिया ने बताया कि गुरुवार को जसनाथ जी सिद्ध के अनुयायी कतरियासर के बिरबल नाथ जी ने धरना स्थल पर अपने शिष्यों व अनुयायी के साथ पहुंच कर भाटी को आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर मंत्री देवी सिंह भाटी ने महाराज जी से आग्रह किया कि वे अपने सभी अनुयायियों को निर्देशित करें कि सरकार जब भी गोचर , ओरण मंदिरों की जगह पर बुरी नियत रखें । सब एकजुट होकर सामना करें ।बांठिया ने बताया कि विप्र फाउण्डेशन के संस्थापक व संयोजक सुशील ओझा ने भाटी से दूरभाष पर बात करके अपना समर्थन पत्र भी भिजवाया हैं । बांठिया ने बताया कि आज पूरे जिले से महिला पुरूषों सहित सैकड़ों लोगों ने धरना स्थल पर पहुंच कर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी द्वारा दिये जा रहे धरने को समर्थन दिया ।

जिसमें पांच गौशालाओं की देख रेख करने वाले नोखा के बनवारी लाल डेलू , सुरजड़ा पूर्व सरपंच प्रभुराम नाई , हदां पूर्व सरपंच नारायणसिंह , रणधीसर के चनेखां , भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष बुलाकीराम गहलोत , सेवानिवृत पुलिस अधिकारी मुरलीधर किराडू , गायाकार नवदीप बीकानेरी , भाजपा के पूर्व पार्षद व मण्डल अध्यक्ष शिव कुमार रंगा , आदर्श शर्मा , शम्भू गहलोत , आदि ने गोचर , ओरण को बचाने के लिए दिये जा रहे धरने को धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन जताया ।

पूर्व न्यायाधीष डॉ. एल. डी. किराडू का हुआ बीकानेर में भव्य स्वागत।

Thar पोस्ट बीकानेर । बीकानेर के युवा वकीलों को सामाजिक कार्य के सरोकार मे कार्य सीखने व करने तथा आम जनता-सर्व समाज को घर-घर न्याय पहुंचाने के लिए पूर्व न्यायाधीश व सुप्रीम कोर्ट में बने वकील सर्वब्राहमण सभा द्वारा ब्राहम्ण रत्न से सम्मानित व अलंकृत व्यक्तित्व डॉ. एल. डी. किराडू के बीकानेर पहूचनें पर रेल्वे स्टेशन बीकानेर पर सर्व समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फूल मालाऐं पहनाकर शानदार स्वागत किया गया। रेल्वे स्टेषन बीकानेर से डॉ0 किराडू के स्वागत का कारवा ‘‘गीता आश्रम‘‘ ।।-सी-188 मुरलीधर व्यास नगर तक रहा जिसमें बीकानरे के विभिन्न स्थानों छोटू मोटू जोषी, कोटगेट , जोषीवाडा, रामजी मोदी की दुकान, दाउजी मन्दिर, तेलीवाडा, मोहता चौक, रताणी व्यासों का चौक, सदाफते, बारह गुवाड चौक, नत्थूसर गेट, गोकूल सर्किल, मुरलीधर व्यास कॉलोनी में जगह जगह लेगे स्वागत द्वारों पर मौजूद आम जनता व सर्वा समाजों के द्वारा डॉ0 किराडूं के बीकानेर आगमन पर उन्हें पुष्प मालाऐं पहना कर शानदार स्वागत किया गया। डॉ. किराडू के गीता आश्रम पहूंचनें पहले से मौजूद मुख्य अतिथि विषेष न्यायाधीष (परिवारिक न्यायालय) सुशील कुमार जैन द्वारा ए टू जेड समस्या समाधान समिति के कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। इसके तुरन्त पष्चात् लॉ चैम्बर किराडू एण्ड ऐसोसियेटड का मुख्य अतिथि सुशील कुमार जैन व विषिष्ठ अतिथि जुगल किशोर ओझा(पूजारी बाबा), फादर डॉनी, रविन्द्र सिंह (मुख्य ग्रंथी), जावेद जोईया, देवपाल सिंह खीची, भैरूरतन, शिवराम सिंह झाझडीया, राजेन्द्र किराडू, राजकुमार किराडू ने फिता काटकर डॉ. एल. डी. किराडू के लॉ चैम्बर का सर्व समाज की तरफ से उद्घाटन करके जनता को सर्म्पित किया जिसमें अन्य वरिष्ठ एवं गणमान्य लोगो ने भी हिस्सा लिया और सभी ने सर्व समाज के लिए डॉ. एल.डी. किराडू द्वारा किये गये कार्य की सराहना की ओर सर्व समाज को मिलाने जोड़ने और सेवा भाव पैदा करने के उद्देष्य मे सफल होने के लिए सभी लोगोने अपने अपने इष्ट का ध्यान कर स्वंय डॉ. किराडू द्वारा सर्व समाज के लिए निः शुल्क परामर्ष, सहायता एवं समाज सेवा के संकल्प की भूरी भूरी प्रषंसा की ओर सभी सभी ने अपने द्वारा मदद एवं सहायता करने का आवष्वासन दिया।
ए टू जेड समस्या समाधान समिति के श्री शिवराम सिंह झाझडिया व रामकुमार जी द्वारा आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया ।
उक्त आयोजन के सम्मापन के वक्त कोरोना की महामारी की गाईडलाईन के अन्तर्गत मीडियाकर्मीयों को डॉ. किराडू ने अपने उद्देष्य व भावना, कार्य के उद्देषयों की जानकारी दी तथा अंत में उपस्थित अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों को गणतन्त्र के पावन अवसर पर मिठाई व नमकीन से वितरीत की गई
पूर्व न्यायाधीश व सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉ. एल. डी. किराडू द्वारा अब घर-घर निःशुल्क परामर्श-सहायता हेतु लॉ चैम्बर–“किराडू एण्ड एसॉसिऐट्स” का उद्घाटन
डॉ० एल० डी० किराडू न्यायाधीश व सुप्रीम कोर्ट के वकील का दिल्ली से बीकानेर पधारने पर स्टेशन पर तथा कोटगेट, जोशी वाड़ा, तेलीवाड़ा, मोहता चौक रत्ताणी व्यासों का चौक, बारह गुवाड़, लाली बाई पार्क, नत्थूसर गेट आदि स्थानों पर समाज के कार्य नेता दिलीप जोशी, शंकरलाल पुरोहित, शंकरलाल हर्ष एडवोकेट, किसन कुमार किराडू, गणेश दास छंगाणी इत्यादि सभी वर्गों के लोगों ने मालार्पण कर स्वागत किया। डॉ. एल. डी. किराडू व डी जे फेमली कोर्ट सुशील जैन द्वारा गणतन्त्र दिवस उपलक्ष्य में ध्वाजारोहण किया गया ।
पूर्व न्यायाधीश व सुप्रीम कोर्ट के वकील सर्वब्राहमण सभा द्वारा ब्राहम्ण रत्न से सम्मानित व अलंकृत व्यक्तित्व डॉ. एल. डी. किराडू ने बीकानेर मुख्यालय पर न्याय के लिए सर्व समाज को उत्थान व उन्नती दिलाने के सामाजिक सेवा भाव से निःशुल्क परामर्श-सलाह व सहायता हेतु गणतन्त्र दिवस के अवसर पर अपनी माँ गीता देवी के नाम पर निर्मित “गीता आश्रम” ।।-सी-188 मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में एक विशालकास (20X40 फूट हॉल में) व 100 वर्षो से भी अधिक (1914 से 2021) तक की निर्णय पुस्तकों के साथ लॉ चैम्बर-“किराडू एण्ड एसॉसिऐट्स’ का शुभारम्भ सर्व समाज के गणमान्य प्रतिष्ठित व वरिष्ठ नागरिकों के आतिथ्य में करने हेतु अतिथिगण डी जे फेमली कोर्ट सुशील जैन मुख्य पुजारी बाबा, पंडित राजेन्द्र किराडू, व्यास कॉलोनी गुरुद्वारे के ग्रन्थी अवतार सिंह, मुस्लिम धर्म व ईसाई धर्म के प्रतिनिधि, भैरूरतन किराडू अति. प्रशासनिक अधिकारी, नगर विकास न्यास बीकानेर के उपस्थिति में उद्घाटन की कार्यवाही सपन्न हुई।

img 20220127 wa02178760323373411778833 पूर्व मंत्री भाटी का धरना जारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News