


Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। नगर परिषद के पूर्व सभापति व कांग्रेसी नेता चतुर्भुज व्यास की आज अचानक तबीयत बिगड़ जाने से पीबीएमएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उन्हें डॉक्टर फलोदिया ने डायलिसिस की सलाह दी। इसके बाद व्यास का घर पर डायलिसिस किया किया जा रहा है। व्यास के अस्वस्थ होने की सूचना के बाद घर में उनकी शुभचिंतकों द्वारा कुशल क्षेम भी पूछी जा रही है।







