ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में ओले, बीकानेर में घना कोहरा, अजमेर में झमाझमबीती रात भूकंप के झटकों से लोग डरेनगर निगम के नेत्र जांच शिविर में स्कूली वाहनों के 211 चालकों के आंखों की जांचबीकानेर में खाटूश्याम बाबा की कथा 1 जनवरी सेस्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजितनापासर नगरपालिका में 90 लाख की लागत से बनेंगे दो नये ट्यूबवेलअश्लील फोटो की आड़ में युवती से दुष्कर्मचार मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितपूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार इस दिन, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्ददेश : मुख्य समाचारों पर एक नज़र, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने जताया दुख
IMG 20241221 WA0205 scaled रोजगार सहायता शिविर मंगलवार को: जिला कलेक्टर ने किया क्यूआर कोड का विमोचन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा 24 दिसंबर को राजकीय आईटीआई (पुरुष) में होने वाले रोजगार सहायता शिविर के क्यूआर कोड का विमोचन किया।
उन्होंने बताया कि बेरोजगार आशार्थी इस कोड के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। शिविर प्रातः 9:30 बजे शुरू होगा। इसमें जिले के बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार सहायता, स्वरोजगार और रोजगार के लिए मार्गदर्शन, सरकारी योजना और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।

रोजगार कार्यालय द्वारा लगभग 12 हजार का आशार्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया गया है। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक श्री हरगोविंद मित्तल ने बताया कि शिविर के लिए निजी क्षेत्र के 17 प्रतिष्ठित संस्थानों ने अपना पंजीकरण करवाया है। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान लगभग तेरह सौ पदों के लिए भर्ती हेतु चयन किया जाएगा।


Share This News