ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20240923 WA0203 रोजगार एवं कॅरियर मेलाः काॅलेजों में संपर्क अभियान शुरू Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज, बीकानेर। रोजगार विभाग और बीकानेर (पश्चिम) विधायक सेवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान् में 30 सितम्बर को होने वाले रोजगार एवं कॅरियर मेले के मद्देनजर काॅलेजों में संपर्क अभियान सोमवार को शुरू हुआ। पहले दिन बेसिक महाविद्यालय में क्यूआर कोड के माध्यम से युवाओं का पंजीकरण करवाया गया।

प्राचार्य डाॅ. सुरेश पुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं। इस बार शहरी क्षेत्र में यह आयोजन हो रहा है। इसमें काॅलेज के अधिक से अधिक विद्यार्थी अपना पंजीकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि काॅलेज में विभिन्न स्थानों पर यह क्यूआर कोड चस्पा किया गया है, जिससे युवा अपना पंजीकरण करवा सकें। इसी श्रृंखला में मंगलवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय में संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


विधायक ने दूरभाष पर की समीक्षा


बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने सोमवार को दूरभाष के माध्यम से रोजगार एवं करियर मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने काॅलेज संपर्क अभियान, नियोक्ताओं और युवाओं के पंजीकरण, विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट लोगों को आमंत्रित करने, प्रचार अभियान, मेला स्थल पर आवश्यक तैयारियों सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बीकानेर शहरी क्षेत्र में पहली बार वृहद स्तर पर रोजगार मेला आयोजित होगा।

इस बार 60 से अधिक कंपनियां युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी। मेले में पंजीकरण करवाने वाले युवाओं की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि बीस हजार युवाओं को मेले के लिए विभिन्न माध्यमों से आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में जाना और 27 सितंबर तक इन्हें अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।


Share This News