Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में देश का प्रथम ICE बटन बीकानेर में लांच हुआ।मोबिलाइट ग्रुप ऑफ कम्पनीज द्वारा निर्मित IOT और Al तकनीक पर आधारित देश के पहले ICE बटन को वरिष्ठ नागरिक समिति कार्यालय बीकानेर में स्थापित किया गया ।
समिति के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. हर्ष एवं कम्पनी के सी. ई. ओ. श्री जगदीश हर्ष ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर इसका उद्घाटन किया । अकेले रहने वाले बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिये आर्टिफिसीयल इन्टेलिजेन्स का प्रयोग करते हुवे इस यंत्र का निर्माण किया गया है । इससे बुजुर्गो की सुरक्षा एवं परिवारजनों को मानसिक संतोष मिलेगा ।
इसका उपयोग डाक्टरों के घर, क्लिनिक, नर्सिंग होम, अस्पतालों में आये दिन होने वाले झगड़े फसाद को रोकने में सहायक होगा । इस बटन को दबाते ही एस. एम. एस. व्हाट्सऐप और ई मेल के जरिये त्वरित एलर्ट विभिन्न स्थानों पर जाता है । इसके साथ ही लाइव वीडियो और ओडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा है । यह प्रणाली मरीजों, स्टाफ और चिकित्सा संस्थानों के लिये सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करती है। एक
समिति अध्यक्ष डॉ. एस. एन. हर्ष ने ICE बटन की कार्यक्षमता और इसके लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की । साथ ही मॉक ड्रिल की गई।
बीकानेर के चिकित्सकों, नर्सिंग होम मालिकों और क्लिनिक एवम् लेबोरेटरी के संचालकों ने भाग लिया। डॉ. विक्रम तंवर, डॉ. आनन्द बिन्नाणी, डॉ. हनुमान सिंह कस्वां आदि वरिष्ठ चिकित्सकों ने ICE बटन के बारे में गहन पूछताछ की ।दिल्ली से आये मोबिलाइट कम्पनी के विशेषज्ञों ने पूरी जानकारी प्रदान की।