ताजा खबरे
वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची रेगिस्तानी लोमड़ी की जानबीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर राज्य गिरोह को पकड़ाखास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यास
IMG 20210725 232810 77 कल आधा शहर पसीने में रहेगा तर, 3 घंटे से अधिक समय बिजली गुल रहेगी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम पूगल रोड़ स्थित 132 केवी सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए शुक्रवार को प्रातः 6.30 बजे से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि गुरूवार को सोनगिरी कुआं, पारीक चौक, पाबूबारी के अन्दर, सैटेलाइट हॉस्पिटल, जस्सूसर गेट, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, नैनों का मोहल्ला, चून्नाभट्टा, कालू मोदी बाड़े के पास, प्रताप बस्ती के पास, कब्रिस्तान, चौखुंटी पुलिया, सुभाष मार्ग, वैद्य मघाराम कॉलोनी, चैननाथ धूना, कोठारी हॉस्पिटल के पास, रांकावत भवन, पूगल बस स्टेण्ड, पण्डित धर्मकांटा, पारीक चौक, कसाईयों की बारी, बिन्नाणी चौक, दाऊजी रोड, चूनगरों का मौहल्ला, जोशीवाड़ा, दो पीर, डूडी सिपाहियों का मौहल्ला, भाटियों का चौक, आसानियों का चौक, तेलीवाड़ा, बख्तावरों का कुंआ, जगमन कुंआ, प्रताप मॉल के पीछे, नत्थूसर बास, नयाशहर थाना, माहेश्वरी भवन, धर्म नगर द्वार, सर्वोदय बस्ती, रेलवे वर्कशॉप, रेलवे हॉस्पिटल, गुरूद्वारा, अन्त्योदय नगर, जवाहर नगर, हरिजन बस्ती, एमएम ग्राउण्ड के पीछे, बंगला नगर, पूगल रोड, सब्जी मण्डी, चुंगी चौकी, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, जलुजी की खेड़ी, बाबू मार्केट, एमपी. कॉलोनी सैक्टर 1 से 17, ऊनमण्डी, पूगल रोड ब्रिज, भीमनगर, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, काजरी फार्म हाउस, लालगढ़ स्टेशन, छत्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नम्बर 1 से 23, कबीर आश्रम, ओड़ों का मौहल्ला, करनी इण्डस्ट्रियल एरिया, करमीसर रोड़, डी-1, विश्नोई मौहल्ला, जीवननाथ बगेची, मुरलीधर व्यास कॉलोनी सेक्टर 3, एफ, डी, सी, बहानी की बाड़ी, भूतनाथ मंदिर के पास, सुथारों की शमशान, करमीसर रोड़, पुनियानन्द आश्रम के पास, श्रीरामसर, कल्ला पैट्रोल पम्प के पीछे, सहारण पैट्रोल पम्प, टाटा मोटर, स्वामी केश्वानन्द कृषि विश्वविद्यालय, बीछवाल आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


Share This News