ताजा खबरे
कांग्रेस मंडल अध्यक्षों के साथ जिला अध्यक्ष ने ली बैठकजिला अस्पताल में पत्रकारों के लिए आयोजित हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर : विधायक जेठानंद व्यास ने किया उद्घाटनजोड़बीड़ में ही बनेगा बीडीए कार्यालय, ड्राई पोर्ट के लिए जोड़बीड़ आवासीय योजना के समीप 17 हैक्टेयर भूमि आवंटन के प्रस्ताव का हुआ अनुमोदनमहिला कल्याण मंडल ने मनाया ऑटिज्म जागरूकता सप्ताहबिजली बंद रहेगी, ये है इलाकेराजनैतिक द्वेषता से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में किया परिसीमन :- पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटीबीकानेर व्यापार एवं उद्योग मण्डल ने किया उद्योग राज्य मंत्री का अभिनंदनरेलवे स्टेशन पर नई सुविधा: कोच गाइडेंस सिस्टम’ से यात्रियों को नहीं होगी परेशानीभाजपा के दलित विरोधी बयान पर काँग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शनचीतों को पानी पिलाना पड़ा भारी, नॉकरी से निलंबित
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 147 बीकानेर: कल बिजली का महाकट, अधिकांश शहर में रहेगा कट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। कल बीकानेर में बिजली का महाकट है। चार घंटे। पूगलरोड 132 केवी सब स्टेशन में विद्युत उपकरणो के आवश्यक रखरखाव के चलते गुरूवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक बाधित रहेगी । सहायक अभियंता के अनुसार सोनगिरी कुंआ , पारीक चौक , डागा चौक , पाबू बारी के अंदर , सेटेलाइट अस्पताल , जस्सूसर गेट , सीताराम गेट के बाहर , विश्वकर्मा गेट के बाहर , देवीसिंह भाटी चौराहा , नैनो का मोहल्ला , चूना भट्टा , कालू मोदी बाड़े के पास , प्रताप बस्ती के पास , कब्रिस्तान चौखूटी पुलिया , सुभाष रोड , जिन्ना रोड , वैद्य मघाराम कॉलोनी , चैननाथ धुना , कोठारी हॉस्पिटल के पास , रांकावत भवन , पूगल बस स्टैंड , पंडित धरम कांटा , प्रताप बस्ती , कसाईयों की बारी , बिन्नानी चौक , दाऊजी मंदिर रोड , चूनगरों का मोहल्ला , जोशीवाड़ा , दो पीर , डागा चौक , डूडी सिपाहियों का मोहल्ला , बांटियो का चौक आसानियों का चौक , तेलीवाड़ा , रामपुरिया कॉलेज , बख्तावरो का कुंआ , जगमन कुंआ , रामा मोदी , प्रताप माल के पीछे , मीट मार्केट , नत्थूसर बास , नयाशहर थाना , माहेश्वरी भवन , धर्मनगर द्वार , विश्वकर्मा गेट , सर्वोदय बस्ती , रेलवे वर्क शॉप , रेलवे हॉस्पिटल , गुरुद्वारा , अंत्योदय नगर , जवाहर नगर , एसबीबीजे बैंक , हरिजन बस्ती , एमएम ग्राउंड के पीछे , बंगला नगर , पूगल रोड , सब्जी मंडी , चुंगी चौक , जैसलमेर रोड , नाल रोड , अंसल कॉलोनी , कृष्णा विहार , महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी , विश्वकर्मा कॉलोनी , गणेश कॉलोनी , रंगा कॉलोनी , एफसीआई गोदाम के पीछे , गणगौर स्कूल के पास , मुस्तफा मस्जिद , एमआरएफ टायर शोरूम , भाया होटल , जलुजी की खेड़ी , सरकारी स्कूल के पास , वेलियंट स्कूल , बाबू मार्केट , एमपी कॉलोनी सेक्टर 1 से 17 , उन मंडी , पूगल रोड ब्रिज , सरकारी हॉस्पिटल , भीम नगर , रामपुरा बाई पास , रंगोली फैक्ट्री , काजरी फार्म हाउस , लालगढ़ स्टेशन , छत्ता फेक्ट्री , रामपुरा गली न . ( 1 – 20 ) , कबीर आश्रम , सर्वोदय बस्ती , ओड़ो का मोहल्ला , रेलवे वर्क शॉप , गली न .23 , करनी इंडस्ट्रियल एरिया , करमीसर रोड डी -1 : विश्नोई मौहल्ला , जीवन नाथ बगेची सेक्टर एफ , डी , सी , मुरलीधर व्यास कॉलोनी , भूत नाथ मंदिर के पास , चूंगी चौकी , सुथारों की शमशान , करमीसर रोड , गजनेर रोड , मुरलीधर सेक्टर 3. आश्रम के पास , श्री राम नगर , कल्ला पैट्रोल पम्प के पीछे , नाल रोड , सहारण पैट्रोल पम्प , टाटा मोटर , एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी , इण्ड . एरिया बीछवाल आदि इलाकों में बिजली गुल रहेगी ।


Share This News