ताजा खबरे
होली के माहौल में छूटे पटाखे, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीताबीकानेरी होली: फ़ागणिया फुटबॉल में खूब जमा रंगविधायक श्री जेठानंद व्यास ने किया पोस्टर का विमोचनजिला कलेक्टर श्रीमती वृष्णि ने चंग पर लगाई थाप, पुष्पों की होली खेल दी बधाईरेलवे श्रमिकों के हितों को लेकर संकल्पबद्ध है केंद्र सरकार: श्री मेघवालउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्तीखास खबर : एक नज़र, हेडलाइंस न्यूजहोली पर हल्की गर्मी का रहेगा असर, सर्दी का सीजन अंतिम चरण मेंबीकानेर : हनीट्रैप मामले में महिला गिरफ्तार, अन्य की तलाशजिला कलेक्टर ने मिशन सरहद संवाद के तहत गज्जेवाला में ग्रामीणों से किया संवाद **डूंगर कॉलेज में कार्यक्रम* अपनाघर आश्रम में पुष्प होली
IMG 20211026 163948 5 राजस्थान में अब ऐसे आएगा बिजली का बिल, यूं समझें फ्यूल चार्ज का गणित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। राजस्थान में उपभोक्ताओं का अगले तीन महीने तक बिजली का बिल बढ़कर आएगा। तीनों डिस्कॉम जयपुर, जोधपुर और अजमेर ने 33 पैसे यूनिट के हिसाब से बिजली उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज लगा दिया है। यह फ्यूल सरचार्ज अप्रैल 2021 से जून 2021 के लिए 33 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से लगाया गया है। इसकी रिकवरी जनवरी, फरवरी और मार्च 2021 के बिजली बिलों की रीडिंग के आधार पर होगी। खास बात यह है कि यह फ्यूल सरचार्ज सभी कैटेगरी के उपभोक्ताओं पर रहेगा। डिस्कॉम पहले बकाया सरचार्ज की अगले 3 महीने तक वसूली करेगी। यह हर महीने बिल में जुड़कर आएगा। ऐसे में 550 करोड़ रुपए सरचार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूले जाएंगे। इसकी वसूली अगले तीन महीने में हाेगी।

350 तक ज्यादा आएगा बिल
यदि किसी उपभोक्ता के 1 महीने का बिजली बिल 350 यूनिट आता है, तो आगामी बिल में 3 महीने तक कन्ज्यूम हुई बिजली पर फ्यूल सरचार्ज देना होगा। यह सरचार्ज जनवरी, फरवरी और मार्च 2021 में खर्च हुई यूनिट पर 33 पैसे प्रति यूनिट लगेगा। ऐसे में सामान्य तौर पर इन तीन महीने का फ्यूल सरचार्ज 346.50 रुपए होगा। इससे ज्यादा यूनिट खर्च होने पर उसी अनुपात में यह सरचार्ज जुड़ता जाएगा। डिस्कॉम यह चार्ज उपभोक्ता से अगले तीन महीने तक इंस्टाॅलमेंट में वसूल करेगा।

जनजागरण अभियान के तहत ब्लॉक कांग्रेस की प्रभात फेरिया

Thar पोस्ट। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर आयोजित जनजगरण अभियान के तहत बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज पूर्व और पश्चिम विधानसभा के चारो ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने प्रभात फेरी और जनजगरण अभियान के तहत आमजन से केंद्र की दोगली नीति से अवगत करवाया
सभी जगह आमजन में केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों को लेकर भयंकर रोष व्याप्त हैप्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि आज पूर्व विधानसभा के ए ब्लॉक में प्रभारी मनोज चौधरी और अध्यक्ष मगन पणेचा के नेतृत्व में वार्ड नंबर 7 में जनजगरण अभियान आयोजित हुआ जिसमे गिरिराज सेवग, भवर गहलोत, हरिराम चौधरी, सुनील गेदर और कोजाराम जाखड़ शामिल थे

img 20211115 wa01466339530996219405097 राजस्थान में अब ऐसे आएगा बिजली का बिल, यूं समझें फ्यूल चार्ज का गणित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

वही पूर्व विधानसभा के बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी हरिशंकर नायक और अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा के नेतृत्व में बूथ संख्ता 98 से लेकर बूथ संख्या 102 के मध्य की गलियों और मोहहलो में जनजगरण अभियान चलाया गया जिसमे सरदार अमरीक सिंह,आरिफ भुट्टा, शहजाद खान, भवनीशंकर कौशिक ने सहभागीता निभाई।पश्चिम विधानसभा ए ब्लॉक में पार्षद रमजान अली कच्छावा के नेतृत्व में एडवोकेट अब्दुल रहमान, कविता जैन, शबाना, आरिफ नागौरा, शहबाज हुसैन, शकील अहमद भाई ने वार्ड नंबर 79 और 80 के मोहहलो में आमजन को जाकर केंद्र के सौतेले व्यवहार के बारे में बताया पश्चिम विधानसभा बी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर के नेतृत्व में बूथ संख्या 76 77 80 81 82 के मध्य आमजन को जनजगरण के तहत समझाया गया की केंद्र की भाजपा सरकार किस तरह आम आदमी को महंगाई के तले दबने पर मजबूर कर रहि हैइनके साथ देवेंद्र सोनी, दुर्गादत्त गहलोत, पार्षद विनोद कोचर, राजेश सोनी, विकास कोचर मुख्य रूप से शामिल थे


Share This News