ताजा खबरे
IMG 20220707 172327 1 बीकानेर से दिल्ली के बीच चलेगी इलेक्ट्रिक ट्रैन Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। बीकानेर से दिल्ली के लिए जाने वाले मुसाफिरों के लिए अच्छी खबर। इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलेगी। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर होने वाले इलेक्ट्रीफिकेशन कार्य सर्वे कंपलीट हाेने के साथ नक्शा तैयार हाे चुका है।यहाँ पर पोल लगने के साथ वायरिंग का कार्य भी इसी माह से शुरू होगा। दिल्ली से बीकानेर के 461 किमी लम्बे रेलवे ट्रैक पर इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करे का लक्ष्य रखा है योजना के अनुसार कार्य हुआ तो अगले साल मार्च 2023 तक बीकानेर-दिल्ली ट्रैक पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दाैड़ेगी।

दिल्ली जाने वाली रुट पर खर्च होने वाले सालाना लगभग 30 लाख डीजल की बचत होगी जिसकी लागत लगभग 25 करोड़ रु है। दिल्ली-रेवाड़ी-रतनगढ़ तक 242 किलोमीटर लम्बे ट्रैक पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चूका है। इस पर लगभग 225 करोड़ रु खर्च हुए है।


Share This News