Tp न्यूज। बीकानेर में पंचायत आम चुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने पर दो कार्मिकों को निलम्बित कर,उनका मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय किया है। निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि सरपंच एवं उप सरपंच निर्वाचन के लिए गोपाल राम जाम प्रबोधक राजकीय माध्यमिक विद्यालय शोभासर को सहायक मतदान अधिकारी एपीओ टू नियुक्त किया गया था, परंतु गोपाल राम को बावजूद ईत्तला अनुपस्थित रहकर निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसी प्रकार नंदकिशोर राजपुरोहित अध्यापक राजकीय बोथरा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाशहर बीकानेर को सहायक मतदान अधिकारी एपीओ वन नियुक्त किया गया था परंतु राजपुरोहित को बावजूद ईत्तला, अनुपस्थित रहकर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तुरंत प्रभाव से निलंबित किया है।