Tp न्यूज। मंगलवार को पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय चरण चुनाव में जिले की बज्जू और लूणकरनसर पंचायत समिति में पंच-सरपंच के लिए मतदान मंगलवार को होगा। इस संबंध में दोनों ही पंचायत समितियों में मतदान करवाने के लिए सोमवार को महारानी सुदर्शना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण और मतदान सामग्री देकर उन्हें अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच. गौरी और तृतीय चरण के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक रचना भाटिया ने दोनों पंचायत समिति के लिए अलग-अलग बनाएं गए प्रशिक्षण स्थलों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्र पर पहुंचने के बाद मतदान दल के सदस्य आवश्यक तैयारी में जुट जाएं तथा किसी भी परिस्थिति में मतदान केन्द्र को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि रात्रि विश्राम के वक्त मतदान दल के सदस्यों के अलावा कोई अन्य व्यक्ति उसमें प्रवेश नहीं करे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही किसी व्यक्ति अथवा प्रत्याशी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान करवाने के लिए जो भी समस्या हो, सैक्टर अधिकारी से मार्ग दर्शन ले। उन्होंने कहा कि मतदान दल प्रभारी सहित इसके सभी सदस्य स्वयं कोरोना एडवाईजरी की पालना करते हुए मतदाताओं से पालना करवाएं।
गौरी ने कहा कि मतदान से पूर्व चुनाव अभिकर्ताओं की मौजूगी में माॅक पाॅल करवाएं तथा माॅक पोल की संतुष्टि के बाद वास्तविक मतदान प्रारंभ करवाया जाए।
उपखंड अधिकारी एवं निर्वाचक पंजीयक अधिकारी लूणकरनसर भागीरथ साख, एसडीएम बज्जू जयपाल सिंह राठौड. के इस दौरान कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण दिया और आचार संहिता का पालन करते हुए मतदान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदान दलों को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी रखने की बात भी कही।
बज्जू पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाने के लिए 108 मतदान दल सक्रिय और चार रिजर्व मतदान दल रवाना हुए है। इन 28 ग्राम पंचायतों के लिए 214 वार्ड पंच का चुनाव भी मंगलवार को होगा। लूणकरणसर पंचायत समिति के लिए 202 मतदानदल सक्रिय और 5 रिजर्व मतदान दल भी रवाना हुए। लूणकरणसर की 47 ग्राम पंचायतों में सरपंच और इन ग्राम पंचायतों के 425 वार्ड पंच का चुनाव का चुनाव होगा। मंगलवार को मतदान सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। मतदान के पश्चात तुरंत मतगणना होगी।उपसरपंच का चुनाव बुधवार को होगा।