Thar पोस्ट न्यूज। देश मे 50 सीटों पर उपचुनाव होने है। वही राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा आज सकती है। भारत निर्वाचन आयोग मंगलवार दोपहर 3:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है, जिसमें झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ राजस्थान उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भी संभव है।
देश मे 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को और 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होने जा रहा है. नियमानुसार, उससे पहले मतदान प्रक्रिया को पूरा करना होगा. इनके अलावा लगभग 50 सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं, जिसमें यूपी और राजस्थान भी शामिल हैं.
चुनाव आयोग दीपावली और छठ पूजा को ध्यान रखते हुए तारीखों का ऐलान करेगा. क्योंकि, त्योहारों के दौरान महाराष्ट्र में काम करने वाले झारखंड-बिहार-राजस्थान-यूपी के मतदाता अपने घर लौट जाते हैं. इसलिए, चुनाव आयोग नवंबर के दूसरे हफ्ते के अंत में चुनाव कराने की योजना बना सकता है, जिससे प्रवासी मतदाताओं को त्योहारों के बाद वापस आने का समय मिल सके.
राजस्थान में ये सीटें
प्रदेश में जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें दौसा, देवली-उनियारा, सलूम्बर, झुंझुनू, चौरासी, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा सीट शामिल है. बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियां इस वक्त चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. हाल ही में बीजेपी ने प्रदेश कोर कमेटी और दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर बैठक कर ली हैं, जिसमें 3-3 उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार किसर गया है. कुछ सीटों पर 1 या 2 नाम के भी पैनल हैं. अब इनमें से टिकट किसे मिलेगा, यह फैसला पार्टी हाईकमान को करना है।