Thar पोस्ट न्यूज जयपुर। निर्वाचन आयोग की ओर से 2024 के अंत में बीकानेर नगर निगम से सहित 49 निकायों में चुनाव होंगे। इसको लेकर जारी नोटिफिकेशन में बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, अलवर, पाली नगर निगम, पुष्कर, ब्यावर ,भिवाड़ी, बांसवाड़ा, बाड़मेर, बालोतरा, चितौडगढ़, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर,जालौर, झुन्झूनु, फलौदी, डीडवाना, मकराना, सीकर, नीमकाथाना, श्रीगंगानगर, सिरोही,टोंक नगर परिषद, नसीराबाद, थानागाजी ,परतापुरगढी, छबड़ा, मांगरोल ,रूपवास, निम्बाहेडा, रावतभाटा, राजगढ़, महवा, भीनमाल, पिलानी, बिसाऊ, सांगौद,कैथून, सुमेरपुर, नाथद्वारा,आमेट, खाटूश्यामजी, सूरतगढ, माउंटआबू,शिवगंज, पिण्डवाडा, टोंक, कानोड नगरपालिका के 2105 वार्डों के चुनाव होंगे।
सचिव कठोतिया ने जारी आदेश में प्रत्येक प्रगणकों की नियुक्ति करने को कहा है। जिसमें उसी वार्ड के व्यक्ति को बीएलओ के रूप में प्रगणक लगाने,सात दिनों में इनकी नियुक्ति करने,10 प्रतिशत अतिरिक्त प्रगणक कार्मिकों की सूची तैयार करने की बात भी कही गई है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा स्टेट लेवल एजेन्सी राजस्थान इलेक्ट्रोनिक्स एंड इन्स्ट्रूमेन्टस लिमिटेड द्वारा निर्मित सॉफ्टवेयर के माध्यम से विधानसभा की मतदाता सूचियों के अद्यतन डेटाबेस को निकाय वार्ड के रूप में विभाजित कर मतदाता सूचियां तैयार की जाएगी। जिसका सत्यापन किया जाएगा।