Thar पोस्ट। देश की राजधानी दिल्ली में मतदान जारी है। सुबह से ही उत्साह देखा जा रहा है। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1.56 करोड़ मतदाता करेंगे। दिल्ली में खास इंतजाम किए गए है। 13,766 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से तैयारियां पूरी कर ली हैं। सबसे कम उम्मीदवार पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में पांच-पांच हैं, जबकि नई दिल्ली सीट पर 23 उम्मीदवार हैं। नियत समय 6 बजे तक यदि कोई शख्स लाइन में लगेगा तो वह मतदान कर सकेगा। इसके लिए अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। एक ईवीएम में 16 प्रत्याशियों के ही चुनाव चिह्न हो सकते हैं। इससे अधिक उम्मीदवार होने पर दूसरी ईवीएम रखी गई है। जनकपुरी व नई दिल्ली सीटों के मतदान केंद्रों पर ईवीएम में दो ईवीएम इस्तेमाल की जाएंगी। बाकी 68 सीटों के केंद्रों पर एक ईवीएम होगी। आपात स्थिति के लिए करीब 20 प्रतिशत ईवीएम रिजर्व में रखी गईं हैं।