![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
Thar पोस्ट न्यूज। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान द्वारा राज्य की पंचायती राज संस्थाओं में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए जिला प्रमुख,प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य ,पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, उपसरपंच और ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उप चुनाव कराने की घोषणा की है। इसी क्रम में बीकानेर जिले में जिला परिषद सदस्य वार्ड संख्या 8 एवं तीन ग्राम पंचायतों के वार्ड पंचों के लिए मतदान आगामी 14 फरवरी को तथा मतगणना 15 फरवरी को होगी।
![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241214_211144-scaled.jpg?fit=2560%2C2178&ssl=1)
जिला परिषद के वार्ड नं 08 के उपचुनाव के लिए नामनिर्देशन के अंतिम दिन आज कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में कुदसू निवासी सम्पतलाल फौजी ने अपना नाम निर्देशन प्रपत्र जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी को पूर्व केबिनेट मंत्री गोविन्द राम मेघवाल के सानिध्य में सौपा तथा पार्टी सिम्बल जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलादसिंह ने सौपा।
इससे पहले नोखा उपखण्ड अधिकारी व निर्वाचन विभाग के समक्ष तथा देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग, डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़ के सानिध्य में नाम निर्देशन प्रपत्र भरकर चैक करवाया गया।इस अवसर पर चेतनराम, हनुमानराम, किसनाराम,मनीराम ,सहीराम, बनवारी ,रायचंद, प्रकाश आदि के साथ अनेकों वार्डवासी उपस्थित रहे।