ताजा खबरे
ओपन गोल्फ टूर्नामेंट रविवार को, 60 से ज्यादा खिलाड़ी करेंगे शिरकतकांग्रेस ने प्रदर्शन कर जताया विरोधबीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के नव अध्यक्ष, कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह 9 कोबीकानेर प्रेस क्लब की वार्षिक आमसभा कलजैन महासभा ने किया इंडिगो की दिल्ली-बीकानेर की पहली फ्लाइट के पायलट बोथरा का अभिनंदनबीकानेर संभाग स्तरीय आरोग्य मेला शुरू: आयुर्वेद, प्राकृतिक, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ दे रहे निःशुल्क सेवाएंभाजपा नेताओं ने पटाखे फोड़कर, शंख बजाकर मनाया जश्न।दिल्ली चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत की ओरदेश: विदेश की खास खबरें, दिल्ली में भाजपा बहुमत की ओरयुवती के साथ मनचले ने की छेड़छाड़, पुलिस ने त्वरित की कार्रवाई
IMG 20231123 090506 2 बीकानेर में इन पदों पर उप चुनाव कराने की घोषणा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान द्वारा राज्य की पंचायती राज संस्थाओं में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए जिला प्रमुख,प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य ,पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, उपसरपंच और ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उप चुनाव कराने की घोषणा की है। इसी क्रम में बीकानेर जिले में जिला परिषद सदस्य वार्ड संख्या 8 एवं तीन ग्राम पंचायतों के वार्ड पंचों के लिए मतदान आगामी 14 फरवरी को तथा मतगणना 15 फरवरी को होगी।

जिला परिषद के वार्ड नं 08 के उपचुनाव के लिए नामनिर्देशन के अंतिम दिन आज कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में कुदसू निवासी सम्पतलाल फौजी ने अपना नाम निर्देशन प्रपत्र जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी को पूर्व केबिनेट मंत्री गोविन्द राम मेघवाल के सानिध्य में सौपा तथा पार्टी सिम्बल जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलादसिंह ने सौपा।
इससे पहले नोखा उपखण्ड अधिकारी व निर्वाचन विभाग के समक्ष तथा देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग, डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़ के सानिध्य में नाम निर्देशन प्रपत्र भरकर चैक करवाया गया।इस अवसर पर चेतनराम, हनुमानराम, किसनाराम,मनीराम ,सहीराम, बनवारी ,रायचंद, प्रकाश आदि के साथ अनेकों वार्डवासी उपस्थित रहे।


Share This News