ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 38 बार एसोसिएशन के चुनाव, ये प्रत्याशी मैदान में Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बार एसोसिएशन बीकानेर के  चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। 13 दिसम्बर को होने वाले अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये सात उम्मीदवार में मुकाबला होगा। आज नाम वापसी के बाद केवल दो जनों ने अपने नाम वापिस लिए है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एड अविनाश व्यास ने बताया कि गिरिराज मोहता व विजयपाल विश्नोई ने अपने नाम वापिस ले लिये है। इसके बाद अब 13 दिसम्बर को 2041 मतदाता अपने नये अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। मतदाता सुबह 9.30 से 1.00 बजे तक और दोपहर 1.30 से 5.30 बजे तक पुराने बार रूम में मतदान करेंगे। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी। 

विवेक शर्मा, बजरंग छींपा, वेणुराजगोपाल, लक्ष्मीकांत रंगा, मुबारक अली, पूनमचंद पडिहार, जितेन्द्र सिंह शेखावत के बीच टक्कर होगी। नाम वापसी के बाद प्रत्याशी अब जनसंपर्क में जुट गये है। नामांकन पत्र लेने हेतु चुनाव प्रक्रिया में चन्द्र प्रकाश कुकरेती, सोमदत्त पुरोहित, योगेन्द्र पुरोहित, सत्यपाल सिंह शेखावत  मदन गोपाल व्यास, राधेश्याम सेवग, राकेश रंगा, विजयपाल सिंह शेखावत, विनोद पुरोहित, कुलदीप सिंह मेघसर, रोहित खन्ना, उमाशंकर शर्मा, डॉ उमाशंकर बिस्सा, राजकुमारी पुरोहित ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।

जिन अधिवक्ताओं के डिक्लेयरेशन फॉर्म जमा नहीं हुए है वो अपना नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिये 11 दिसम्बर सायं पांच बजे तक चुनाव कार्यालय में राजकुमारी पुरोहित को जमा करवा सकेंगे।


Share This News