ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20220131 225649 4 उत्तर प्रदेश में भाजपा और इन राज्यों में ये पार्टियां बनाएगी सरकार ! आम आदमी पार्टी देगी झटका? Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। उत्तर प्रदेश की तस्वीर साफ हो गई है। यहां फिर से भाजपा सरकार बना रही है। सभी एग्जिट पोल बीजेपी को सिरमौर मान रहे हैं। एग्जिट पोल के अनुसार, यूपी के लिए सीटवार अनुमान इस प्रकार हैं। भाजपा गठबंधन: 240-250 सीटें, सपा गठबंधन: 140-150 सीटें, बसपा: 6-12, कांग्रेस: 2-4, अन्य: 0-2 सीटें, सदन की कुल 403 सीटों में से। प्रतिशत के हिसाब से अनुमान: बीजेपी गठबंधन- 42.5 फीसदी, सपा गठबंधन 33.35 फीसदी, बसपा 13.7 फीसदी, कांग्रेस 6 फीसदी, अन्य 4.45 फीसदी। पार्टी के अनुसार अनुमान: बीजेपी- 237 सीटें, एसपी- 127 सीटें, बसपा 9, आरएलडी 12, अपना दल 5, निषाद पार्टी 3, एसबीएसपी 6, कांग्रेस 3, अन्य 1

ग्राउंड जीरो रिसर्च के अनुसार, यूपी के लिए सीटवार अनुमान है: भाजपा गठबंधन: 200 (प्लस/माइनस 20) सीटें, सपा गठबंधन: 188 (प्लस/माइनस 20 सीटें), बसपा: 7 (प्लस/माइनस 5), कांग्रेस: 5 (प्लस/माइनस 3), अन्य 3 (प्लस/माइनस 1) सीटें। मतदान प्रतिशत के अनुसार, एक्जिट पोल कहता है कि, भाजपा गठबंधन- 40.33 फीसदी, सपा गठबंधन- 37.5 फीसदी, बसपा- 13.71 फीसदी, कांग्रेस- 5.45 फीसदी, अन्य- 3.01 फीसदी।

पंजाब

ग्राउंड जीरो रिसर्च के अनुसार, पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए सीटवार अनुमान इस प्रकार है। पंजाब की कुल 117 सीटों में से  कांग्रेस 54 (प्लस/माइनस 5) सीटें, आम आदमी पार्टी 32 (प्लस/माइनस 5) सीटें, अकाली दल-बसपा- 25 (प्लस/माइनस 5) सीटें सीटें, भाजपा गठबंधन- 4 (प्लस/माइनस 2) सीटें, अन्य दो (प्लस/माइनस 1) सीटें । प्रतिशत के अनुसार – कांग्रेस 34.7 प्रतिशत, अकाली-बीएसपी 26.72 प्रतिशत, आप 24.88 प्रतिशत, बीजेपी 5.51 प्रतिशत। संयुक्त समाज मोर्चा 4.77 प्रतिशत, अन्य 3.42 प्रतिशत। लेकिन यहां आम आदमी पार्टी बड़ा गुल खिला सकती है।

उत्तराखंड

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में दोनों एग्जिट पोल एजेंसियों ने अलग-अलग भविष्यवाणी की हैं। सीएनएक्स की भविष्यवाणी से पता चलता है कि बीजेपी 35-43 सीटें हासिल कर सत्ता बरकरार रख सकती है, जबकि ग्राउंड जीरो रिसर्च की भविष्यवाणी बताती है कि कांग्रेस 37-41 सीटों के साथ सत्ता में लौट रही है। सीएनएक्स एक्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा+ को 35-43 सीटें, कांग्रेस को 24-32 सीटें, आप को शून्य और अन्य 2-4 सीटें मिल सकती है। प्रतिशत के हिसाब से एग्जिट पोल: बीजेपी को 44 फीसदी, कांग्रेस 38 फीसदी, आप को 12 फीसदी और अन्य के 6 फीसदी वोट मिल सकते हैं। राउंड जीरो रिसर्च के अनुसार कांग्रेस को 37-41 सीटें, बीजेपी+ को 25-29 सीटें, आप को शून्य और अन्य 2-4 सीटें मिल सकती हैं। प्रतिशत के हिसाब से बीजेपी को 42%, कांग्रेस को 44%, आप को 3% और अन्य को 11% वोट मिल सकते हैं।

गोवा

गोवा के लिए दोनों एग्जिट पोल एजेंसियों ने अलग-अलग भविष्यवाणी की हैं। सीएनएक्स एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 16-22 सीटें, कांग्रेस प्लस गोवा फॉरवर्ड पार्टी को 11-17 सीटें, एमजीपी प्लस टीएमसी को 1-2 सीटें, आप को 0-2 सीटें और अन्य 1-3 सीटें मिल सकती है। प्रतिशत के लिहाज से बीजेपी को 32%, कांग्रेस-जीएफपी को 29%, एमजीपी-टीएमसी को 12%, आप-14%, अन्य-13% वोट मिल सकते हैं। ग्राउंड जीरो रिसर्च की भविष्यवाणी के अनुसार कांग्रेस-जीएफपी को 20-25 सीटें, बीजेपी को 10-14 सीटें, एमजीपी-टीएमसी को 3-5 सीटें, आप को 0-1 और अन्य को 1-3 सीटें मिल सकती है। प्रतिशत के हिसाब से- बीजेपी को 36%, कांग्रेस-जीएफपी को 37%, एमजीपी-टीएमसी को 13%, आप को 8% और अन्य को 6% वोट मिल सकते हैं। 

मणिपुर

मणिपुर विधानसभा चुनावों के लिए ग्राउंड जीरो रिसर्च के एग्जिट पोल की भविष्यवाणी से पता चलता है कि बीजेपी 26-31 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रख सकती है, वहीं, कांग्रेस को 12-17 सीटें मिल सकती हैं। सीटवार भविष्यवाणी: भाजपा को 26-31, कांग्रेस को 12-17, नगा पीपुल्स फ्रंट को 2-6, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 6-10, अन्य को 3-6 सीटें मिल सकती है। प्रतिशत के हिसाब से बीजेपी को 38%, कांग्रेस को 28%, एनपीएफ को 9%, एनपीपी को 11% और अन्य 14% वोट मिल सकते हैं।


Share This News