ताजा खबरे
IMG 20210920 005005 3 सम्बन्धित क्षेत्रों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश * 30 को लॉटरी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। जिले में पंचायती राज संस्थाओं में वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को होने वाले मतदान के दौरान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बीकानेर पंचायत समिति के नापासर, बज्जू खालसा के ग्रांधी और कोलायत के नैणियां में वार्ड पंच के लिए उपचुनाव होने हैं। इस दौरान संबंधित ग्राम पंचायतों के इन निर्वाचन क्षेत्रों में यह आदेश लागू होंगे।

तीस सितम्बर को निकाली जाएगी उद्यानिकी योजनाओं की लॉटरी
बीकानेर। उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं-पॉली हाउस, सामुदायिक जल स्रोत, वर्मी कम्पोस्ट संरचना, प्याज भंडारण संरचना, फर्टिगेशन, हाइवैल्यू कल्टीवेशन आदि में जिले को गतिविधि एवं श्रेणीवार आवंटित लक्ष्यों से डेढ़ गुना से अधिक कृषकों के आवेदन होने के कारण लाभार्थी कृषकों का चयन ऑनलाइन लॉटरी द्वारा किया जाएगा।
सहायक निदेशक (उद्यान) जयदीप दोगने ने बताया कि लॉटरी का आयोजन अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) कि अध्यक्षता मे 30 सितम्बर को सांगलपुरा बस स्टैंड के सामने स्थित उपनिदेशक कृषि एंव पदेन परियोजना निदेशक आत्मा कार्यालय के सभा भवन मे दोपहर 3 बजे किया जाएगा।


Share This News