ताजा खबरे
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तारभाजपा नयाशहर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणादेश व दुनिया की प्रमुख खबरें, Headlines Newsबीकानेर : देर रात बज्जू तेजपुरा में लगी आगनौतपा इतनी तारिख से, राजस्थान के मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर : लाभुजी कटला में 40 साल पुरानी वायरिंग बदलेगी, तत्काल हटाने के निर्देश
IMG 20230110 WA0153 एक शाम श्री श्याम प्रभु के नाम' कार्यक्रम 11 को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। जयपुर रोड़ पर स्थित श्री श्याम मन्दिर प्रांगण में 11 जनवरी बुधवार को ‘एक शाम श्री श्याम प्रभु के नाम’ का आयोजन होगा ।श्याम मन्दिर कमेटी,बीकानेर के अध्यक्ष के के शर्मा व सदस्य बलदेव यादव ने बताया कि यह आयोजन श्याम संघ संस्था नोखा व श्याम संघ बीकानेर के सँयुक्त तत्वाधान में रखा गया है।श्याम संघ संस्था नोखा के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी व श्याम संघ बीकानेर के अध्यक्ष हरिकिशन सोनी ने बताया कि इसमे श्री खाटूश्यामजी धाम के सचिव प्रतापसिंह चौहान का सानिध्य प्राप्त होगा व श्याम जगत के विख्यात गायक संजय मित्तल (कोलकत्ता) से हमारे बीच पधारकर भजनों की प्रस्तुति देंगे। यह आयोजन 11 जनवरी बुधवार को सांय 5.15 बजे से प्रभु इच्छा तक कार्यक्रम में बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार, अखण्ड जोत, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा व छप्पन भोग कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार दिनेश हिंदुस्तानी, मुरली पारीक ओर अन्य कलाकार बाबा श्याम के चरणों मे भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर सभी श्याम प्रेमी उत्सुकता के साथ लगे हुवे है। व्यवस्थाओ को अंतिम रूप देने को लेकर मनोहरलाल रांकावत,गोपाल छिम्पा,मनोहरलाल झंवर, कन्हैयालाल सारस्वत,,गौरीशंकर तिवाड़ी,पप्पूराम नाई,भंवरलाल जोशी,किशन सोनी,अशोक जोशी,रामदेव सोनी,भवानी सोनी,रामचन्द्र सोनी,गोविंद सोनी,बाबूलाल जोशी,श्याम सेवदा, अमरसिंह यादव,ब्रजमोहन जिंदल,ओमप्रकाश जिंदल,योगेश शर्मा,राजेन्द्र ओझा,रामगोपाल चांडक,अंकित तोषनीवाल सहित श्याम प्रेमी उपस्थित रहें।


Share This News