ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथशिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, अश्लील वीडियो का मामलाहिरण के बच्चे को जंगली कुत्तों से बचाकर किया वन विभाग को सुपुर्द
IMG 20210913 125528 26 शिक्षकों की निर्मम हत्या करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, राजस्थान। राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने केन्द्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर माँग की है कि देशद्रोहियों द्वारा कश्मीर घाटी में कर्तव्यारूढ़ दो शिक्षकों की हत्या करने के अपराधियों को तुरन्त गिरफ्तार किया जाए। महामन्त्री डॉ. सुशील कुमार बिस्सु की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि इस बर्बर हत्या काण्ड से देश का शिक्षक समुदाय अत्यधिक आक्रोशित है और इससे शिक्षण संस्थाओं में भय व आतंक का वातावरण निर्मित हो गया है। डॉ बिस्सु ने पत्र में लिखा है कि रुक्टा (राष्ट्रीय) इस अमानवीय कृत्य की घोर निन्दा व भर्त्सना करता है और माँग करता है कि इसके अपराधियों का शीघ्रातिशीघ्र पता लगाकर उन्हें कठोरतम दण्ड दिया जाए, ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार का घृणित अपराध करने के बारे में सोच भी न सके। रुक्टा (राष्ट्रीय) ने आग्रह किया है कि सरकार इस प्रकार के इंतजाम करे, जिससे शिक्षकों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित हो, क्योंकि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है और यदि राष्ट्र का निर्माता ही सुरक्षित नहीं रहेगा, तो राष्ट्र का भविष्य भी सुरक्षित नहीं रहेगा।

रुक्टा (राष्ट्रीय) ने हत्या के शिकार हुए शिक्षकों के परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए प्रत्येक परिवार से कम से कम एक आश्रित को सरकारी नौकरी तथा मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपए की राशि देने की माँग भी की है।रुक्टा (राष्ट्रीय) के अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि देश पर जब-जब भी विपदा आई है, शिक्षकों ने स्वयं आगे होकर तन, मन व धन से सेवाकार्य किया है। ऐसे में इस प्रकार की त्रासद घटना से उपजे आतंक के वातावरण से शिक्षकों में सुरक्षा का भाव निर्मित करने के लिए
इस जघन्य हत्या काण्ड के दोषियों को पकड़कर शीघ्रातिशीघ्र सजा देने की आवश्यकता है।डॉ. सुशील कुमार बिस्सु
महामंत्री


Share This News