Thar पोस्ट, बीकानेर। महात्मा गांधी जीवन दर्शन ऑनलाइन/ऑलाइन प्रशनोत्तरी परीक्षा का आयोजन शनिवार 9 अक्टूबर 2021 को हुआ। इस प्रतियोगिता का ऑनलाइन उद्घाटन नगर निगम बीकानेर कमिशनर पंकज शर्मा ने किया। जिनका स्वागत महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य व सिंथेसिस के प्रबधन निदेशक मानोज कुमार बजाज ने सॉल व माला पहनाकर किया।
प्रतियोगिता के ऑफलाइन उद्घान में नगर निगम कमिशनर पंकज शर्मा, सिंथेसिस के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी, मनोज कुमार बजाज व जेठमल सुथार तथा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य व ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।उद्घाटन के पश्चात पंकज शर्मा नें ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा में भी रूचि दिखाई। प्रतियोगिता का आरम्भ करने के बाद पंकज शर्मा द्वारा सिंथेसिस संस्थान में आफॅलाइन परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को भी मोटीवेशन दिया और बताया की कैसे वह अपने समय में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया करते थे। साथ ही साथ उन्हें प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी के जीवन को विद्यार्थियों तक पहुचाने तथा उनके जीवन के बारे में विद्यार्थियो को रूबरू करवाना था। इस प्रतियोगिता में गाँधी जी के जीवन से संबंधित घटनाक्रमों व जीवन दर्शन से संबंधित बहुचयनात्मक प्रकार के 60 प्रश्न पूछे गए। परीक्षा की समय अवधि 45 मिनट की थी। जिसके अन्तराल ही विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। यह प्रतियोगिता 2 लेवल में आयोजित हुई। जिसमें प्रथम लेवल मंे विद्यालय स्तर पर कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थी तथा द्वितीय लेवल में महाविद्यालय के स्तर पर परीक्षा हुई।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक संजय आचार्य ने बताया की प्रतियोगिता ऑफलाइन व ऑनलाइन एक ही समय पर शुरू की गई। इस प्रतियोगिता मंे लगभग 1500 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। साथ ही साथ संजय आचार्य ने बताया की आगामी कार्यक्रम पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन गांधी पार्क में दिनांक 16 अक्टूबर 2021 को सुबह 8 से 10 बजे तक होगा तथा प्रतिभागीयों के सम्मान का आयोजन 23 अक्टूबर 2021 को रविन्द्र रंगमंच में होगा।
सिंथेसिस संस्थान के निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को गोल्ड मेडल, पारितोषिक, साईकिल व प्रशस्ति-पत्र, द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल, पारितोषिक, रिस्ट बैण्ड घड़ी व प्रशस्ति-पत्र और तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियांे को ब्राँज मेडल, पारितोषिक, रिस्ट बैण्ड घड़ी व प्रशस्ति-पत्र साथ ही साथ परीक्षा में भाग लेने वालो को प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा। तत पश्चात मनोज बजाज ने परीक्षार्थियों को प्रतियोगिता में अव्वल आने के लिए प्रोत्साहित किया।