ताजा खबरे
IMG 20220805 172930 4 गैर सरकारी विद्यालयों की मान्यता को लेकर आई खबर Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

शिक्षा निदेशालय द्वारा  क्रमोन्नति, अतिरिक्त संकाय, विषय, माध्यम अथवा माध्यम, स्थान, प्रबंध परिवर्तन तथा अन्य बोर्डों से संबद्धता की अनापत्ति के आवेदन आमंत्रित

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए गैर सरकारी क्षेत्र में संचालित विद्यालयों हेतु नवीन मान्यता अथवा संचालित विद्यालयों की क्रमोन्नति तथा विद्यमान गैर सरकारी विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय, विषय, माध्यम तथा भवन, स्थान,वर्ग, नाम और माध्यम परिवर्तन, प्रबन्ध अन्तरण, मान्यता समर्पण एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अतिरिक्त अन्य बोर्ड (सीबीएसई, सीआईएससीई, सीआईएई अथवा आईबी) से संबद्धता प्राप्त के लिए एनओसी की इच्छुक संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह आवेदन आगामी 15 फरवरी से 14 मार्च तक सामान्य शुल्क तथा 15 से 31 मार्च तक विलम्ब शुल्क के साथ पीएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आमन्त्रित किए गए हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री आशीष मोदी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए जारी विज्ञप्ति में विभाग द्वारा जारी होने वाली माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के अलावा अन्य बोर्ड से संबद्धता हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र की समयावधि 1 वर्ष से बढ़ाकर 2 वर्ष के लिए मान्य रहेगी।

मान्यता, क्रमोन्नति आदि के संबंध में आवश्यक कक्षा-कक्ष के मापदण्ड में माध्यमिक स्तर एवं उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में न्यूनतम आवश्यक कक्षा-कक्ष की संख्या में 2 कक्षा कक्षों की कमी की गई है। इसके बाद अब माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के लिए न्यूनतम 12 कक्षा कक्ष तथा उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालय के लिए न्यूनतम 14 कक्षा कक्ष आवश्यक होंगे।


Share This News