![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर पश्चिम में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो बड़े शैक्षिक उपक्रम एक साथ आ गए हैं। देशभर में आईआईटी व नीट की कोचिंग के लिए विख्यात आकाश इंस्टीट्यूट और बीकानेर में पिछले पांच दशक से शिक्षा से जुड़े रमेश इंग्लिश स्कूल ने एक साथ काम करने का निर्णय किया है। अब तक बीकानेर पूर्व में ही बड़े शैक्षिक संस्थान थे लेकिन अब बीकानेर पश्चिम में आकश इंस्टीट्यूट की सेवाएं रमेश इंग्लिश स्कूल के अंत्योदय नगर स्थित विद्यालय परिसर में मिल सकेगी।
आकाश इंस्टीट्यूट ने रमेश इंग्लिश स्कूल के साथ मिलकर “स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम” की शुरूआत की है। इससे स्कूल में क्लास आठ से बारह तक पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को जेईई व नीट की तैयारी आकाश इंस्टीट्यूट की ओर से करवाई जाएगी। ये पढ़ाई स्कूल समय में होगी।
कक्षा सात, आठ, नौ व दस के स्टूडेंट्स को विज्ञान के बजाय जूलॉजी, बॉटनी, फिजिक्स, केमेस्ट्री अलग-अलग पढ़ाई जाएगी। इसके लिए अलग-अलग फैकल्टी पढ़ाएगी। स्टूडेंट्स को बिना किसी दबाव के हर विषय और चेप्टर को विस्तार से तैयार करवाया जाएगा। क्लास लेवल पर ही स्टूडेंट्स के कॉन्सेप्ट तैयार हो जाएं ताकि बड़ी कक्षाओं की पढ़ाई को समझने में कोई दिक्कत नहीं हो।
इस साझा प्रयास की ओपनिंग पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने की। इस मौके पर डॉ. कल्ला ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान को अग्रणी बनाने के लिए शैक्षिक संस्थाओं को शुद्ध हदृय के साथ काम करना होगा। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान दें। बच्चों को कॉम्पिटिशन के साथ ही व्यावहारिक रूप से मजबूत बनाया जाना चाहिए। उसे कल डॉक्टर या इंजीनियर बनना है या फिर कुछ और..। ये निर्णय स्टूडेंट्स पर होना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गौरव बिस्सा ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ मेहनत ही सफलता का रास्ता तय करा सकती है। इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। उन्होंने कहा कि छोटी क्लास में सपने देखने से ही काम नहीं चलेगा बल्कि उस सपने को पूरा करने के लिए प्रयास करना होगा।
आकाश इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर सतीश तिवाड़ी ने कहा कि पिछले कई सालों से आकाश ही देशभर में टॉप सलेक्शन दे रहा है। नीट और जेईई दोनों में आकाश ने श्रेष्ठतम काम किया है।
रमेश इंग्लिश स्कूल के एकेडमिक हेड इंजी. पीयूष हर्ष ने कहा कि हम बीकानेर पश्चिम के स्टूडेंट्स को ये विशेष सुविधा दे रहे हैं कि वो कल के लिए तैयार रहें। नीट और जेईई में जिस तरह कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है, उसे एचिव करने के लिए स्टूडेंट्स को ही तैयार रहना पड़ेगा। आने वाले दिनों में ये कॉम्पिटिशन और बढ़ने वाला है। ऐसे में खुद को मजबूती से तैयार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। रमेश इंग्लिश स्कूल अपने इसी उद्देश्य को पूरा करने में जुटा हुआ है।
स्कूल प्रिंसिपल सेनुका हर्ष ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पिछले पचास साल से रमेश मेमोरियल एज्यूकेशन संस्था की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। वर्ष 1977 से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे रमेश परिवार ने वर्ष 2025 में बीकानेर पश्चिम को बड़ा तोहफा देने का प्रयास किया है। संस्था के अध्यक्ष आनन्द हर्ष ने अतिथियों का स्वागत किया। उप प्राचार्य साक्षी बजाज ने स्कूल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।