Thar post, बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी मंगलवार को भी श्रीकोलायत विधानसभा के सीमांत क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों के अवलोकन के पश्चात उन्होंने राववाला में ही रात्रि विश्राम किया। मंगलवार सुबह से ही जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं भी सुनी। ग्रामीणों ने खाद, बीज, कीटनाशक की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। उच्च शिक्षा मंत्री ने कृषि अधिकारी से फोन पर चर्चा कर व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए।
उच्च शिक्षा मंत्री आज ग्राम पंचायत बरसलपुर (बज्जू) में प्रशासन गावों के संग अभियान में प्रातः 10:30 बजे शिरकत करेंगे। भाटी बुधवार और गुरुवार को भी जिले के दौरे पर रहेंगे।